Moto G04 : 15 फरवरी को भारत में मोटरोला जी सीरीज का Moto G04 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला हैं । इस Moto G04 स्मार्टफोन की जानकारी, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर दी गयी हैं। बता दें, ये डिवाइस बहुत ही सस्ता होगा और इसमें 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल AI कैमरा और 5000mAh बैटरी आदि.. फीचर्स मिलने वाले है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleMoto G04 लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर सामने आई जानकारी के मुताबिक, Moto G04 इंडिया में 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
इसे फोन टीजर में छा जाओगे टैगलाइन के साथ दिखाया गया है। इसका स्पष्ट अर्थ है कि, यह बहुत ही कम कीमत पर अच्छे फीचर्स के साथ आएगा।
फ्लिपकार्ट माइक्रो वेबसाइट पर बताया गया है कि, मोबाइल दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। जिसमें से एक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होगा और दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगा।
बता दें, Moto G04 स्मार्टफोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ देखा जा सकता है।
Moto G04 स्मार्टफोन 4 कलर ऑप्शन में सामने आया है। जिसमें ऑरेंज, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर मौजूद हैं।
Moto G04 के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: फ्लिपकार्ट साइट के मुताबिक Moto G04 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले मिलने वाली हैं ।
चिपसेट: Moto G04 स्मार्टफोन में एंट्री लेवल Unisoc T606 प्रोसेसर दिया जाएगा ।
कैमरा: इस स्मार्टफोन में 16MP AI कैमरा दिया जायेगा। साथ ही Moto G04 में पोर्ट्रेट मोड की सुविधा दी जाएगी।
स्टोरेज: यूजर्स को 4GB रैम के साथ 64GB और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल मिलेंगे। साथ ही डिवाइस में रैम बूस्ट फीचर्स भी दिया जायेगा, जिसकी मदद से 8 जीबी तक रैम बढ़ा सकते हैं।
बैटरी: इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गयी हैं । ग्लोबल वैरियंट में 10W चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। बता दें, फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट ने भारतीय मॉडल की चार्जिंग स्पीड अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।
अन्य: मोटो जी04 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस और कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं ।
ओएस: Moto G04 स्मर्टफ़ोने लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा।
Moto G04 कीमत (संभावित)
Moto G04 विश्वव्यापी बाजार में €119 यूरो (करीब 10,699 रुपये) में लॉन्च हुआ था। वहीं, भारत में फोन की कीमत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह 7 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है।