मोटरोला ने भारत में अपना 5G स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो एक बार फिर बढ़ा दिया है। कंपनी लगातार भारतीय ग्राहकों को सस्ते 5G फोन देती आ रही है। हाल ही में, Moto G34 5G नामक एक और सस्ता डिवाइस भी जारी किया गया है। बता दें, इसमें यूजर्स को 8GB तक रैम, 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट, 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और दो 50 MP quad-pixel कैमरा दिया है। चलिए इसकी बारे में जानते हैं ।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggle
Moto G34 5G स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशंस
- 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज
- 50MP डुअल रियर कैमरा
- 16MP फ्रंट कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- 18वॉट फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले: Moto G34 5G में मोबाइल का डिस्प्ले 6.5 इंच का दिया गया है। जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन मौज़ूद हैं। साथ ही इसमें पांच हॉल डिजाइन की स्क्रीन दी गयी है।
प्रोसेसर: Moto G34 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर रन करता है। हालांकि फोन की कीमत के लिहाज से ये स्मर्टफ़ोनेअच्छा है। बता दें, यह स्मर्टफ़ोने गेमिंग सहित 5G के लिए अच्छा माना जाता है।
स्टोरेज: Moto G34 में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही, इसमें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट से यूजर्स को 16GB तक रैम का पावर मिल जाता हैं।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने डिवाइस में दो रियर कैमरा सेटअप दिए है। जिसमें एक क्वाड पिक्सेल 50 मेगापिक्सल कैमरा और दूसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता हैं। साथ ही इस फ़ोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी: इसमें 5000mAh बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो फोन को लंबे समय तक बैकअप देता है।
अन्य: विशेषताओं की बात करें तो Moto G34 5G में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और IP52 रेटिंग जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।
5G बैंड्स: Moto G34 5G मोबाइल में 13 5G बैंड सपोर्ट करता है। जिसकी मदद से प्रयोगकर्ताओं को 5G का बेहतर अनुभव मिलेगा।
ओएस: Moto G34 5G स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हैं