3D Curved स्क्रीन और 32MP Selfie कैमरा के साथ आज से बिकेगा Moto G85 5G, जानें स्पेसिफिकेशन

moto g85 5g

Moto G85 5G: Motorola ने हाल ही में भारत में Moto G85 5G को लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य मध्यम बजट सेग्मेंट को आकर्षित करना है। यह मोबाइल देखने, फीचर्स और

Moto G85 5G: Motorola ने हाल ही में भारत में Moto G85 5G को लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य मध्यम बजट सेग्मेंट को आकर्षित करना है। यह मोबाइल देखने, फीचर्स और विशेषताओं को देखते हुए इस प्राइस सेग्मेंट में मौजूद सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोंस में से एक बनने की काबिलियत रखता है। यह आज 16 जुलाई से भारत में पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। चलिए जानते हैं मोटो जी85 5जी की कीमत, सेल ऑफर और अन्य विवरण के बारे में..

Moto G85 5G का प्राइस

moto g85 5g

मोटो जी85 5जी फोन दो रैम संस्करणों में उपलब्ध होगा। फोन का मूल्य 17,999 रुपये है और इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है। मोबाइल का सबसे बड़ा संस्करण 19,999 रुपये का मूल्य रखता है जिसमे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है। 16 जुलाई दोपहर 12 बजे से, Olive Green, Cobalt Blue और Urban Grey कलर में मोटोरोला स्मार्टफोन खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी।

Moto G85 5G पर ऑफर

  • कम्पनी मोटोरोलो मोटो जी85 5जी फोन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रही है। यह एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देगा अगर आपके पास Axis Bank का क्रेडिट कार्ड है। ईएमआई के लिए एक्सिस बैंक कार्ड का उपयोग करने पर भी यह छूट दी जाएगी।
  • फ्लिपकार्ट पर एक शॉपिंग वेबसाइट को कोई पुराना फोन एक्सचेंज में देने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा, जो फोन की मूल्य से भी अधिक होगा।
  • ग्राहक Moto G85 5G को 9 महीने की बिना खर्च EMI पर खरीद सकते हैं, जिसके लिए वे सिर्फ 1889 रुपये महीने दे सकते हैं।
  • यदि आप Reliance Jio SIM चलाते हैं तो मोटो जी85 5जी फोन पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। जियो ऑफर में 2000 रुपये का कैशबैक और 8000 रुपये का पार्टनस कूपन मौजूद हैं।

Moto G85 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ 120Hz pOLED Curved Display
  • 32MP Selfie Camera
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP OIS Camera
  • Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3
  • 33W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले : Moto G85 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली pOLED 3D स्क्रीन है। इस डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 1600 निट्स की ब्राइटनेस है।

परफॉर्मेंस : Moto G85 5G माययूक्स पर एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पन वाला Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसर है, जो 2.30 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। साथ ही, यह मोबाइल एड्रेनो 619 जीपीयू ग्राफिक्स सपोर्ट करता है।

मैमोरी : 8GB और 12GB RAM के साथ मोटो जी85 5जी फोन लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल RAM Boost तकनीक सपोर्ट करता है, जो फिजिकल रैम में 12 जीबी रैम जोड़कर 24 जीबी RAM दे सकता है। इस फोन में 128GB और 256GB की स्टोरेज की सुविधाएं हैं। बता दें, फोन में मैमोरी कार्ड नहीं लगता।

बैक कैमरा : Moto G85 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा से बाजार में आया है। यह मोबाइल फोन OIS तकनीक से लैस 50MP Sony LYT600 मेन सेंसर सपोर्ट करता है जिसका अपर्चर एफ/1.79 है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस भी है।

फ्रंट कैमरा : मोटो जी85 5जी 32MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग सपोर्ट करता है। 0.7 μm साइज का यह पिक्सल सेंसर एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है साथ ही इसमें क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी सपोर्ट होती है।

बैटरी : Moto G85 5G फोन में 5,000mAh बैटरी है जो पावर बैकअप देती है। कम्पनी का कहना है कि एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह 34 घंटे तक चलेगा। 30W TurboPower तकनीक भी फोन को जल्दी चार्ज करने में मदत करती है।