Ms Dhoni Daughter रांची के इस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती हैं महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा, मंथली फीस जानकर हैरान रह जायेंगे:

ms dhoni daughter

Ms Dhoni Daughter

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी विभिन्न व्यावसायिक सौदों, आईपीएल अनुबंध और व्यवसायों के माध्यम से सालाना करोड़ों रुपये कमाते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की लाइफस्टाइल, गाड़ी, बंगले हर चीज के बारे में तो फैंस सब कुछ जानते हैं. तो आइए आज आपको माही की बेटी जीवा के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं. अब जबकि धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं, तो जीवा की भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. जी हां, छोटी सी उम्र में ही जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं की जीवा किस स्कूल में पढ़ती हैं, किस क्लास में हैं और उनकी स्कूल फीस कितनी है? आइये विस्तार से जानते हैं

Taurian World School में पढ़ती हैं जीवा

एमएस धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ रांची स्थित फार्महाउस में रहते हैं. 8 साल की हो चुकीं जीवा क्लास-3 की स्टूडेंट हैं और वह रांची के Taurian World School में पढ़ती हैं. Taurian World School को TWS इंटरनेशनल स्कूल के नाम से भी जाना जाता है, जो रांची के सबसे बड़े स्कूलों में से एक है. Taurian World School स्कूल की बात करें, तो ये CBSE बोर्ड का स्कूल है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी.

ms dhoni daughter

कितनी है जीवा की स्कूल फीस?

टॉरियन वर्ल्ड स्कूल रांची के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक है। बढ़ती महंगाई के जमाने में बच्चों की स्कूल फीस भी काफी तेजी से बढ़ रही है. ‘बेस्ट’ के टैग के साथ फीस भी ज्यादा होगी। धोनी नहीं चाहते कि उनकी बेटी पढ़ाई, खेल या कला किसी भी क्षेत्र में पीछे रहे। यह स्कूल उसे अच्छी तरह से विकसित होने के लिए सभी संसाधन प्रदान करता है। बच्चों की KG की फीस अब उतनी होने लगी है, जितने में एक वक्त था, जब लोग कॉलेज कर लिया करते थे. खैर, अगर जीवा के स्कूल फीस की बात करें, तो गूगल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, Taurian World School की क्लास 1-5 की फीस सालाना 2 लाख 95 हजार रुपये है. मतलब, महीने की फीस लगभग 25 हजार रुपये है. हालांकि, ये स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल है. ऐसे में बोर्डिंग में रहने वाले बच्चों की फीस 4 लाख 70 हजार रुपये सालाना है

ms dhoni daughter

जीवा का जन्म

बता दें की जीवा धोनी का जन्म 2 फरवरी 2015 को दिल्ली में हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी अक्सर जीवा की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। जीवा रांची में अपने मम्मी-पापा और दादा-दादी के साथ रहती है। जीवा के इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जीवा आईपीएल मैचों के दौरान भी अपने पापा-मम्मी के साथ नजर आती रहती है।

यह भी देखें: वह एक्ट्रेस जिसने Web Series की दुनिया में अपनी हॉट अदाओं से लगा दी आग देखे Web Series की पूरी लिस्ट