OnePlus AI Music Studio : पिछले कुछ महीनों में जेनरेटिव AI काफी यूज काफी बढ़ गया है। AI की मदत से आज मिनटों में बहुत कुछ किया जा सकता है। साथ ही AI में आपको चित्रकला, ड्राइंग या संगीत लिखने आदि में बहुत मददगार साबित हो रहा है। यही कारण है कि, वनप्लस एक प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता, ने अपने खुद के AI टूल वनप्लस AI म्यूजिक स्टूडियो (OnePlus AI Music Studio) के साथ फिर से मार्केट में तहलका मचाने आ गया है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleइस AI Tool की मदद से जीत सकते हैं प्राइस
जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह एक ऑनलाइन टूल होगा। जिससे यूजर्स को AI की मदद से संगीत बनाने के लिए बहुत मदतगार साबित होगा । बता दे इसमें ख़ास बात यह हैं की, कंपनी इस AI टूल के साथ क्रिएटर्स को गिफ्ट जीतने का सुनहरा अवसर भी दे रही है। यदि इस AI टूल से आपका सांग वायरल होता है, तो कंपनी की तरफ से आप इस प्राइस को जीत सकते हैं।
OnePlus AI Music Studio कैसा करता है काम
OnePlus AI Music Studio का उद्देश्य यह है कि, यूजर्स को जेनरेटिव AI टूल का उपयोग करके अपने स्वयं के गानों और गानों के वीडियो को बनाने का अवसर दे रहा हैं । इस टूल की मदत से बनाये गए गाने और आइडिया के आधार पर गानों को लिखने, बनाने और वीडियो बनाने में ये टूल आपकी मदत करेगा। जब आपका सांग बनता है तो, आप इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है । साथ ही आपका गाना ट्रेंड होता है तो, आप प्राइज भी जीत सकते हैं।
OnePlus AI Music Studio का कैसे करें इस्तेमाल ?
- सबसे पहले भारतीय यूजर्स को वनप्लस म्यूजिक स्टूडियो को इस उसे करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अपने अकाउंट से साइन इन करें या फिर फ्री में एक नया अकाउंट बना ले।
- इसके बाद आगे बढ़ाने के लिए अपना स्टाइल मुड़ और म्यूजिक वीडियो, थीम को चुन ले।
- इसके बाद आप अपने म्यूजिक के बारे में डीटेल्स को भर दे।
- फिर जनरेट बटन पर क्लिक कर दे।
- फिर तैयार हुए म्यूजिक को एक बार चेक करें। अगर आपको यह म्यूजिक पसंद नहीं आता है तो, आप इसे फिर से एडिट भी कर सकते हैं।
- फिर आपके हिसाब से म्यूजिक बन जाए तो, इसे डाउनलोड कर ले।