5G तकनीक के साथ कम लागत में स्मार्टफोन का एक नया विकल्प सामने आया है। पोको ने इसे POCO X6 Neo नाम से भारत में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट, 24 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 108 मेगापिक्सल कैमरा हैं। यूजर्स इस स्मर्टफ़ोने को सिर्फ 20,000 रुपये में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में..
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
TogglePOCO X6 Neo Price
- POCO X6 Neo इंडियन मार्केट में दो मेमोरी वैरियंट के साथ लॉन्च हुआ हैं । जिसमें 8GB रैम +128 जीबी और 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज मौजूद हैं ।
- 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत सिर्फ़ 15,999 रुपये है। साथ ही 12जीबी रैम + 256जीबी मॉडल की कीमत सिर्फ़ 17,999 रुपये है।
- POCO X6 Neo में Astral Black, Martian OrangeHorizon Blue और Martian Orange जैसे तीन कलर मिलेंगे।
- रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की सेल आज शाम 7:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली हैं।
- यूजर्स को आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का उपयोग करके 1,000 रुपये का स्थायी डिस्काउंट और 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी फोन पर मिल रहा है। यही नहीं, इसके साथ 9 महीने की नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।
डिस्प्ले
POCO X6 Neo 5G फोन में 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद हैं। इस स्क्रीन में 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 Hz का उत्कृष्ट रिफ्रेश रेट हैं। इसमें DCI P3 कलर गमट और 1920 pwm डिम्मिंग सपोर्ट भी है। साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।
प्रोसेसर
POCO X6 Neo में 5G मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट है। बता दें, यह चिप 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है, जिससे 5जी स्पीड, वेब ब्राउजिंग, वीडियो गेमिंग और अन्य कार्यों में अच्छा अनुभव मिलता है।
स्टोरेज
POCO X6 Neo में डाटा स्टोर करने के लिए दो स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। उसमें 8GB रैम और 128GB बेस मॉडल और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज टॉप मॉडल है। साथ ही इसमें 8 जीबी और 12 जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट मिलता हैं। जिससे उपयोगकर्ता 24 जीबी तक रैम का उपयोग कर सकते हैं।
कैमरा
POCO X6 Neo का डुअल कैमरा भी शानदार है। जिसमें 108 MP प्राइमरी कैमरा और 2 MP डेप्थ सेंसर है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपके सेल्फी, वीडियो कॉलिंग और रील बनाने के लिए मिलता हैं।
बैटरी
POCO X6 Neo मोबाइल 5,000एमएएच की बैटरी से पावर बैकअप देता है। कंपनी ने इसमें 33 वॉट की जल्दी चार्जिंग तकनीक दी है। कंपनी का दावा है कि, यह अपने ग्राहकों को पूरे फुल डे का बैकअप दे सकता है। यह तेजी से चार्ज भी हो सकता है।
अन्य
अन्य विशेषताओं में POCO X6 Neo में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव के लिए आईपी54 रेटिंग, डुअल 5G, 7 5G बैंड, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3 मौजूद हैं।
ओएस
जब बात ऑपरेटिंग सिस्टम की आती है, तो POCO X6 Neo स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित है। मोबाइल में चार वर्षों का सुरक्षा अपडेट और दो सबसे हाल के एंड्राइड अपग्रेड भी होंगे।