नाम से ही पता चलता है डाकघर बचत योजना ((post office schemes 2023)) जो की निवेश पर कई विश्वसनीय और जोखिम से मुक्त रिटर्न प्रदान करता है । भारत में आप कई तरीकों से पोस्ट ऑफिस में अपना बचत खाता खोल सकते हैं !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleजो एक सावधि या आवर्ती जमा पॉलिसीयों के साथ में एक आकर्षक निश्चित ब्याज दर की पेशकश करती है ! यह एक ऐसी स्कीम है जो समय-समय पर अपनी जमा राशि पर निश्चित ब्याज देती है! अगर आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं ! यह ३ योजनाए आपको करोड़पति बना सकती हैं ! चलिए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में !
1. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) योजना :NSC scheme in post office
भारत सरकार ने पिछले 1 अप्रैल से स्मॉल सेविंग्स की ब्याज दरों में कुछ बदलाव किया है ! इस स्कीम में आपको एक साथ ही पैसे जमा करने होंगे ! इसका ब्याज दर 7. 7 % हैं ! अगर आज आप इस योजना में 1 लाख रुपये इन्वेस्ट करते है तो आपको 7.7 % ब्याज दर के हिसाब से आपको 1,44903 लाख मिलेंगे ! इसके साथ ही पांच साल बाद आपको मूल रकम और ब्याज भी वापस मिल जाता है!
ये भी देखें: CIBIL Score तेजी से बढ़ाने के लिए अपनाये ये 5 तरीके !
यह योजना दो प्रकार की है. एनएससी VIII और IX इश्यू दो प्रकार के होते हैं, जिनमें आप आठवें इश्यू से निवेश कर सकते हैं। यह लॉक इन अवधि के साथ भी आता है। इसके साथ ही पांच साल बाद आपको मूल रकम और ब्याज भी वापस मिल जाता है.
2. MIS + RD योजना:MIS scheme in post office
इस योजना के तहत आपको हर महीने पैसे जमा करने होंगे ! इस स्कीम में MIS (monthly income scheme) का जो हर महीने का ब्याज मिलेगा उसको RD में रीइन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ! इसमें आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है, यह सारा प्रोसेस ऑटोमेटिक होता है ! आपका जो भी MIS इसका ब्याज आएगा वो आटोमेटिक आपकी RD में इनवेस्ट होगा ! बता दे MIS और RD यह दोनों योजनाएं 5 साल की योजनाएं हैं ! MIS स्किम के अन्तर्गत सिंगल खाते के अधिकतम 15 लाख की रकम जमा कर सकते हैं ! इसके अलावा आप ज्वाइन खाते के लिए अधिकतम 9 लाख रुपये की राशि जमा कर सकते हैं ! MIS स्किम का ब्याज दर 7.4 % हैं ! जो MIS भी ब्याज आएगा वो ऑटोमेटिक आपकी RD में जमा हो जायेगा ! फिलहाल RD का रेट 6.2% हैं जिससे आपको ब्याज के ऊपर ब्याज का फायदा मिलेगा !
3. सीनियर सिटीजन स्किम + RD:senior citizen scheme in post office
बता दे सीनियर सिटिजन स्कीम आज के समय की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है! यह एक सीनियर सिटीजन स्कीयम + RD कॉम्बिनेशन योजना हैं !MIS की तरह यह स्कीम भी आपको ब्याज देती है, लेकिन इस स्कीम में हर 3 महीने के बाद ब्याज मिलता है! इस स्कीम में जो हर महीने का ब्याज मिलेगा वह RD में ऑटोमेटिक रीइन्वेस्ट होता हैं !
यह भी देखे: घर बैठे ही खाते में री-अपडेट करें अपनी KYC, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
इसमें आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं होती हैं ! जो भी सीनियर सिटिजन स्कीम से ब्याज आएगा, वह ऑटोमेटिक आपकी RD में जमा हो जाएगा! जिससे आपको ब्याज के ऊपर ब्याज का फायदा मिलेगा फिलहाल RD का रेट 6.2% हैं जिससे आपको ब्याज के ऊपर ब्याज का फायदा मिलेगा !
यह भी देखे: भारतीय डाक विभाग में निकली हैं बम्प्पर भर्ती यहाँ करें आवेदन
आप इस स्कीम में 30 लख रुपए तक का इन्वेस्ट कर सकते हैं, हालांकि बता दे पहले इसकी लिमिट 15 लख रुपए थी लेकिन अब यह बढ़कर 30 लख रुपए हो गई है ! फिलहाल इस सीनियर सिटीजन स्किम का इंटरेस्ट रेट 8.2 % हैं ! इस सीनियर सिटिजन स्कीम में उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि अगर आप 1 लाख रुपये 5 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको इसका कुल 1,48,129 लाख रुपये मिलेंगे !
अगर आप अच्छी रकम पाना चाहते हैं तो आप इस योजना में शामिल हो सकते हैं !
ये भी देखे: WhatsApp घर पर बैठे बुक करें बस की टिकट ! ऐसे करें