Redmi A3X की सेल भारत में ऑफलाइन मार्केट में शुरू हो गई है। नया Redmi A3x आज से ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। बता दें, इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleRedmi A3X: Redmi A3X की सेल भारत में ऑफलाइन मार्केट में शुरू हो गई है। नया Redmi A3x आज से ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। बता दें, इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं।चलिए जानते हैं रेडमी ए3एक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..
Redmi A3x का रेट
Redmi A3X स्मार्टफोन में 3GB RAM और 64GB स्टोर सपोर्ट करता है। Redmi A3x का मूल्य 6,999 रुपये है। साथ ही ये स्मार्टफोन Aurora Green, Midnight Black और Moonlight White कलर में आते हैं। ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर भी फोन की बिक्री शुरू हो गई है। बता दें, खबर लिखे जाने तक रेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन पेज लाइव नहीं था। हालांकि, रेडमी ए3एक्स की सभी जानकारी अमेजन पर उपलब्ध हैं।
डिस्प्ले: Redmi A3x स्मार्टफोन में 6.71 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन और 720 x 1650 पिक्सल रेजोल्यूशन पर लॉन्च हुआ है। यह IPS LCD डिस्प्ले 500 nits की ब्राइटनेस और 90 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 3 हैं जो इसकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करता हैं।
प्रोसेसर: Redmi A3X Android 14 पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में Unisoc T603 आक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
मैमोरी: Redmi A3x सिंगल मैमोरी वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज है और 3GB RAM सपोर्ट करता है। बता दें, फोन में मैमोरी कार्ड भी डाल सकते हैं।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल AI दो कैमरा सिस्टम मौजूद है। साथ ही, इसमें 5MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयोगी है।
बैटरी: Redmi 3X में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो पावर बैकअप देती है। इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाईप सी पोर्ट है। साथ ही इसमें 10 वॉट की चार्जिंग स्पीड है।
अन्य फीचर्स: इसमें सुरक्षा के लिए फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद हैं। यह मोबाइल 3.5 मिमी हेडफोन जैक सपोर्ट करता है। इसका वजन 193 ग्राम है और इसकी थिकनेस 8.3 मिमी है।
Redmi A3x के बजट में अन्य फोन
Realme C61, 4GB RAM के साथ 7,699 रुपये में कुछ ही दिनों पहले लॉन्च हुआ था। रेडमी के3एक्स के मुकाबले यह फोन बेहतर हो सकता है। Redmi A3x के मुकाबले, 7,999 रुपये का LAVA O2 स्मार्टफोन और 6,999 रुपये का Moto G04s भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं।