TVS ने लॉन्च किया नया TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर धांसू लुक देख कर बोलेंगे वाह वाह

tvs x

TVS X Electric Scooter:हाल ही में टीवीएस ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X को पेश किया है जिसकी कीमत 2.50 लख रुपए रखी गई है ! साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत कुछ फीच र्स मौजूद है। अगर हम इसके लुक की बात करें तो इस लुक स्पोर्टी हैं ! आइए TVS X के बारें विस्तार से जानते हैं

TVS X Electric Scooter

TVS X Electric Scooter: TVS ने TVS X. दुबई में एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ( TVS X Electric Scooter) को पेश किया. हालांकि भारतीय बाजार में मौजूद इस स्कूटर की कीमत की कीमत बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से बहुत ज्यादा है.कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2.5 लख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. जबकि भारत में फिलहाल OLA का सबसे महंगा स्कूटर है जो 1.5 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ आता है

TVS X का डिजाइन

टीवीएस एक्स का फ्रंट हो, रियर हो या साइड प्रोफाइल, हर एंगल से यह काफी धांसू लगता है टीवीएस एक्स लुक और डिजाइन के मामले में प्रीमियम और स्पोर्टी है। । कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ ही डीआरएल और सिक्वेंशियल साइड इंडिकेटर्स दिए हैं। TVS X को अल्यूमिनियम अलॉय फ्रेम पर डेवलप किया गया है और इसमें स्पेस का खास ध्यान रख गया है। इसकी सीट की हाइट 770 एमएम है।

TVS X Electric Scooter

TVS X की कींमत

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की शोरूम कींमत 2,49,990 रुपये रखी गयी है। साथ ही TVS X में पोर्टेबल 950W चार्जर दिया गया हैं , जिसकी कीमत 16,275 रुपये है। ग्राहकों को 3kW Smart X होम रैपिड चार्जर खरीदने का भी ऑप्शन मिलेगा। TVS X की बुकिंग शुरू हो गयी है और इसकी डिलिवरी दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इस स्कूटर के साथ FAME इंसेंटिव अप्लिकेबल नहीं है।

TVS X के फीचर्स

इसमें आप ईवी चार्जर रूटिंग और राइड ग्लांस जर्नी इन्फॉर्मेशन के साथ ही कॉल, लाइव लोकेशन शेयर, और लाइव वीडियो, मैसेज अलर्ट, स्ट्रीमिंग, ऑन बोर्ड गेम्स और वेब ब्राउजर की भी सुविधा से लैस है ! इसमें सबसे खास फीचर हैं इसका 10.2 इंच टीएफटी टचस्क्रीन है, इसका लुक-डिजाइन और प्राइस के साथ ही फीचर्स देखकर कर आपको इसे खरीदने का मन करेगा । TVS X में में क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्टेंट, TVS SmartXonnect कनेक्टेड फीचर्स, टीवीएस, राइडर सेफगार्ड और असिस्टेंस के लिए TVS Smart Xhield, ऑनबोर्ड नैविगेशन के लिए TVS NavPro और एंटी थेफ्ट अलार्म समेत कई और बहुत कुछ भी शामिल हैं।

TVS X Electric Scooter

TVS X की बैटरी

इसके बैटरी की बात करें तो TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.44kWh की जबरदस्त बैटरी लगी हुई है, जो कि सबसे अच्छी मानी जाती है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट Ram एयर कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 15 PS की पावर और 40 Nm तक का टॉर्क पैदा कर सकता है।

TVS X: रेंज और स्पीड

टीवीएक्स एक्स प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर तक की है इसके अलावा इसकी अलग-अलग राइडिंग मोड पर टॉप स्पीड 105 kmph तक की है।

यह भी देखें: डिप्रेशन से लड़ रही है ! बोली रईस के बाद पैनिक अटैक आने लगे, बीते 6-7 सालों से ले रही हू दवाइयां

टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को Xtealth, Xtride और Xonic जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया गया है और इसमें मल्टी लेवल री-जेनेरेटिव मोड्स भी हैं। बाद बाकी इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि टीवीएस एक्स में सेगमेंट फर्स्ट एबीएस दिया गया है, जो कि फ्रंट व्हील में है। इसमें कीलेस राइज खूबी के साथ ही दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।