Vivo V29e रंग बदलने वाला स्मार्टफोन 50MP के साथ हुआ लॉन्च

vivo v29e

Vivo V29e : एक भारत में लॉन्च कर दिया गया है यह फोन जबरदस्त सेल्फी कैमरे के साथ आता है ! इसमें ग्लास बैक रियर के साथ Vivo 29e हाथ में आसानी से ग्रिप बनाने वाले डिजाइन से लैस है। यह सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है Vivo 29e में 50 मेगापिक्सल आई AF सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल OIS का जबरदस्त कैमरा दिया गया है। आइये जानते है इसके और फीचर्स के बारे में !

  • नया Vivo V29e में 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ हु लांच हुआ।
  • Vivo V29e इस स्मर्त्फोने को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट के जरिए भी खरीदा जा सकता है।
  • Vivo V29e दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
  • इस फ़ोन में सेल्फी के लिए, Vivo V29e के फ्रंट में 50MP Eye AF कैमरा मौजूद है।

vivo v29e

Vivo V29e की कीमत (vivo v29e price in india)

Vivo V29e स्मार्टफोन को बेस 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गयी है । यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 7 सितंबर, 2023 से ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा ! नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है यह नया Vivo V29e आर्टिस्टिक ब्लू और आर्टिस्टिक रेड रंगों में उपलब्ध है। रेड वेरिएंट UV लाइट की रौशनी में आते ही अपना कलर बदल लेता है और बैक पैनल ब्लैक रंग का हो जाता है !

यह भी देखें: बड़ी खबर। Phone Pay और Google Pay 31 दिसंबर के बाद हो सकता है बंद !

 

vivo v29e

Vivo V29e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (vivo v29e features)

इस धासू Vivo V29e स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 300 निट्स तक है। Vivo V29e में 64 मेगापिक्सल का नाइट पोट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल जबरदस्त वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल (vivo v29e camera) आई AF सेल्फी कैमरा दिया गया है।

vivo v29e

Vivo के इस V29e फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी (vivo v29e battery) मिलती है ,जो 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर चलता ह है । Vivo V29e का वजन 180.5 ग्राम और इसकी मोटाई 7.5mm है।