Yamaha MT 15 V2: अगर आप भी एक स्पोर्ट्स बाइक के प्रेमी हैं और पिछले कुछ समय से एक अच्छी स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक खरीदने का विचार बना रहे हैं Yamaha की सुंदर माशूका (MT 15 V2) बाईक ज़रूर देखनी चाहिए। वर्तमान में 155cc सेगमेंट में यह बाइक काफी लोकप्रिय है। शानदार दिखने वाली इस बाइक से आपको अविश्वसनीय परफॉर्मेंस भी मिलेगा। खास बात यह है कि, यह बाइक अभी आप सिर्फ ₹12,000 में घर ला सकते है। चलिए जानते हैं इस बाईक को कैसे खरीद सकते है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleहम Yamaha MT 15 V2 बाईक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 155 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वाला लिक्विड कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 18.4 PS की पावर और 14 NM का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं। इस स्पोर्ट्स बाईक में 10 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते है। बता दें, ये बाईक 56.87 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
इस स्पोर्ट बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल कंजप्शन इंडिकेटर मिलता है। इसके अलावा, यदि आपकी बाइक में कोई माल फंक्शन होता है तो आपको उसका नोटिफिकेशन भी मिल जाता हैं ।
बता दें, Yamaha की इस मॉडर्न बाइक के साथ आपको मोबाइल एप्लीकेशन का भी फीचर मिलता है। जिससे आप एक क्लिक में बाइक को फोन से पूरी तरह से कनेक्ट कर सकते हैं। जब हम बाइक के क्रैब वजन की बात करते हैं, तो वह 139 किलोग्राम है। इस बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है, जो हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप को और अधिक आकर्षक बनाता है।
बता दें, बाईक में फ्रंट और रियर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता हैं। यह बाइक डेल्टा बॉक्स फ्रेम, एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है।
ऐसे लाये Yamaha की MT 15 V2 बाइक घर, सिर्फ 12,000 में
Yamaha MT-15 बाइक का दिल्ली में मूल्य 1,95,980 रुपए है। जिसमें इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,677,700 रुपए है, आपको RTO चार्ज के रूप में 16,770 रुपए देने पड़ते हैं। साथ ही इसका इंश्योरेंस 11,510 रुपए का है।
याद रखें कि, इस बाइक को ₹12,000 में घर लाने के लिए आपको EMI का विकल्प चुनना होगा और ₹12,000 का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको बैंक दर पर 8% का बकाया राशि 1,83,980 का लोन अमाउंट मिलेगा। इसे आप 3 वर्षों में 5,765 रुपए की मंथली EMI के रूप में आराम से जमा कर सकते हैं।