Akshay Kumar के साथ काम कर चुका यह शख्स, जी रहा है गुमनाम जिंदगी। कर रहा है चौकीदारी।

Akshay Kumar

Where is Savi Sidhu: सभी कलाकारों का सपना होता है कि, वे बॉलीवुड में अभिनेता बनकर स्टारडम और फेम हासिल करें। इस सपने की पुरा करने के लिये वे कई रातों तक कड़ी मेहनत करते है। साथ ही हिम्मत हारकर बहुत से कलाकार अचानक गायब भी हो जाते हैं। और हार मानकर दूसरी जगह अपने आप को बिजी कर लेते हैं,और इंडस्ट्री से गुमनाम हो जाते हैं। बता दे, हम एक ऐसे कलाकार के बारे में बात कर रहे हैं जो बहुत फेमस थे। लेकिन जल्द ही अस्तित्व बॉलीवुड से ख़त्म हो गया हैं और आज वे अपना जीवन गरीबी में काटने को मजबूर हैं।

अक्षय कुमार और के के मेनन के साथ कर चुके हैं काम

बता दे, यहा हम उस अभिनेता की बात कर रहे है, जिसने अपने अभिनय से निर्माताओं के बीच बहुत लोकप्रियता हासिल की थी। जिन्होंने अक्षय कुमार और के के मेनन जैसे नामी कलाकारों के साथ काम किया है। साथ ही अनुराग कश्यप और निखिल अडवाणी जैसे फेमस निर्देशकों के साथ भी काम कर चुके हैं। लेकिन अब उसके पास अब कोई भी बड़ा काम नहीं है और वह एक गुमनामी की जिंदगी जी रहे है।

सावी फिल्मों से लिया ब्रेक

अब सबके मन में ये सवाल उठ रहा होगा की, आखिर सावी ने फिल्मो में काम करना क्यों छोड़ दिया ? वास्तव में उन्होंने फिल्में में काम करना छोड़ा नहीं हैं । उन्होंने अपनी बिगड़ती सेहत की वजह से उन्होंने ब्रेक लिया हैं। बता दे, एक वीडियो इंटरव्यू में सावी ने बताया कि, उनकी खराब सेहत की वजह से सावी ने फिल्मों से छुट्टी ले ली है। Sawai को भी कुछ बड़ी व्यक्तिगत क्षति भी उठानी पड़ी है। उनका कहना हैं कि, उनकी पत्नी की मौत उनके जीवन का सबसे कठिन दौर था। फिर मेरे पिता, मेरी मां और बाद में मेरे ससुराल वालों का निधन हो गया। साथ ही उन्होंने कहा की,मैं अकेला था। और मैं पूरी तरह अकेला हूँ।”

चौकीदार बनकर कर रहे हैं गुजारा

Savi Sidhu

सावी का कहना था कि, उनकी तबियत ठीक होने के बाद उन्हें फिर से काम मिल जाएगा । लेकिन ठीक होने के बाद, सावी ने देखा कि उन्हें काम मिलना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने अपनी वित्तीय स्थिति को ठीक करने के लिए एक चौकीदार बनने का निर्णय लिया। बता दें, इंटरव्यू में सावी ने कहा, ‘यह 12 घंटे चौकीदार का काम करना कठिन है। साथ ही, यह काम मैकेनिकल है। सावी ने कहा कि,बस टिकट खरीदने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं। अब मेरे लिए थिएटर में फिल्म देखना एक सपना सा लगता है। परेशानियों के बावजूद, सावी ने कहा कि, वे फिल्मों में फिर से काम करने की उम्मीद कर रहे हैं।

राजकुमार राव और अनुराग कश्यप ने सावी का किया समर्थन

फिल्म कंपेनियन के साथ सावी का इंटरव्यू वायरल हुआ हैं। जिसमे राजकुमार राव और अनुराग कश्यप ने सावी का समर्थन किया हैं। अभिनेता राजकुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि,, “आपकी कहानी से में बहुत प्रेरित हूं, सावी सिधू सर।” आपकी हर फिल्म में आपके काम की मैं हमेशा प्रशंसा करता हु । आपकी सकारात्मक सोच काफी पसंद की जाती है। मैं अपने सभी कास्टिंग मित्रों को आपसे संपर्क करने को कहूँगा..। बाधाओं पर काबू पाने के लिए दृढ़ता आवश्यक होती है।2020 में, नीरज उधवानी द्वारा निर्देशित “मस्का” से फिल्मों में वापसी की थी। उन्होंने मनीषा कोइराला, जावेद जाफरी और निकिता दत्ता की फिल्म में हसन की भूमिका निभाई हैं। बता दें, अभी तक उनका वर्तमान स्थान अज्ञात है, लेकिन उम्मीद है कि वे जल्द ही फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।