BSF Recruitment 2024: एसएसबी-बीएसएफ समेत इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

bsf recruitment 2024

BSF Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर या कंबाइंड स्टेनोग्राफर) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 1526 पदों पर भर्ती जारी की गई हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 9 जून से आवेदन फॉर्म इन पदों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, 8 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बीएसएप की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कितने पदों पर निकली है भर्ती? (BSF Head Constable Bharti 2024)

bsf recruitment 2024

इस भर्ती प्रक्रिया से BSF में 1526 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इसमें हेड कांस्टेबल, सीएपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ में सहायक उपनिरीक्षक पदों को भरा जायेगा। इस वैकेंसी में सीआरपीएफ के लिए 283, बीएसएफ के लिए 302, आईटीबीपी में 163, सीआईएसएफ में 496, एसएसबी में 5 और असम राइफल्स में 35 रिक्तियां मौजूद हैं। वहीं, एसआई में सीआरपीएफ की 21, बीएसएफ की 17, आईटीबीपी की 56, सीआईएसएफ की 146 और एसएसबी की 03 सीटें हैं।

पात्रता और मापदंड (BSF Head Constable Eligibility 2024)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। स्टेनोग्राफर पदों के लिए 80 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए है। परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बिच होनी चाहिए।अधिक जानकारी के लिए BSF नोटिफिकेशन 2024 पर चेक करें।

ऐसे करें अप्लाई? (BSF Head Constable 2024 Application Process)

  • सबसे पहले आपको BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा।
  • दिए हुए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां आपसे आपकी पर्सनल डिटेल जैसे की कैंडिडेट का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी मांगी जाएगी, इसे भर कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद, सभी दस्तावेज जमा करके फॉर्म को पूरा करें।
  • अंत में, फॉर्म सबमिट करें और इसका एक प्रिंट निकालकर जरूर रख लें।