Mirzapur Season 3: प्राइम वीडियो की सबसे लोकप्रिय सीरीज, मिर्जापुर सीजन 3, का टीजर वीडियो जारी हुआ है। बता दें, फैंस इससे बोहत खुश हो गए हैं। ‘मिर्जापुर’ के फैंस के लिए आज का दिन बहुत खास है क्योंकि सीरीज की रिलीज डेट रिवील नहीं हुई और टीजर वीडियो भी सामने आ गए हैं। अब तक, मेकर्स फैंस के साथ खेल-खेल करते हुए रिलीज डेट का सस्पेंस बना रखा था। लेकिन अब एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज की डेट रिवील की है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleकब आएगा ‘मिर्जापुर सीजन 3’?
5 जुलाई को मिर्जापुर के लोग फिर से जंगल में भौकाल मचाने आएंगे। 5 जुलाई को मिर्जापुर सीजन 3 प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी। इसलिए, इस तारीख को याद रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आप इसे भूल गए तो बवाल हो जाएगा। जिस टीजर वीडियो को जारी किया गया है, उससे ये सीजन कितना हिंसक होने वाला है, उसका अनुमान लगाया जा सकता है। टीजर इतना उत्कृष्ट है कि जब ट्रेलर आयेगा तो बहुत ही धमाल होगा।
मिर्जापुर 3 का टीजर रिलीज
बाउजी इस बार “मिर्जापुर सीजन 3” में नहीं होंगे, लेकिन टीजर वीडियो में उनकी बेहतरीन आवाज सुनी जा सकती है। अब कौन पंजा काटेगा और कौन पंजा मारेगा? इसे टीजर में दिख रहा हैं। इस बार गुड्डू भैया असली बाहुबली बनकर सनसनी मचा देंगे। त्रिपाठी चौक अब त्रिपाठी चौक नहीं रहेगा वहां का किंग गुड्डू पंडित होंगा। वहीं गोलू टशन भी बढ़ने वाला है। क्योकि मुन्ना भैया की पत्नी उनके साथ संघर्ष करेगी।
जंगल में मचेगा भौकाल
काली भैया की पत्नी, यानी बीना भाभी, पति को छोड़कर अपने दुश्मन से हाथ मिलाएंगी, जो असली ट्विस्ट होगा। इस बार कुछ पुराने खिलाड़ी भी मैदान में उतरेंगे। इस बार मार-काट, खून खराबा और गुंडागर्दी बढ़ने वाली है। आप हर चीज एक्सट्रीम में देखेंगे। इस बार जंगल के भौकाल की बात होगी, इसलिए टीजर लेने से पहले अपने दिमाग और दिल को तैयार कर लीजिए।