Car Discount Offer January 2024 : आप भी एक कार खरीदने के लिए काफी समय प्लान बना रहे हैं? आज हम आपके लिए 3 गाड़ियां लाए हैं जो जनवरी ऑफर के तहत बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इन गाड़ियों पर 75 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इनमे Citroen C3, ALTO K10 और Hyundai Grand i10 Nios जैसी गाड़िया शामिल किया है। यह गाड़ियां बहुत सस्ती हैं। साथ ही इनमें कई अच्छे फीचर भी मौजूद हैं। चलिए जानते हैं सभी डील्स के बारे में…
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleALTO K10
पहले, हमारी छूट की पेशकश में ALTO K10 मौजूद है। कम्पनी इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 30,000 रुपये तक का इफेक्टिव कंज्यूमर ऑफर के साथ मिल रही है। साथ ही, इस कार पर विशेष संस्थागत बिक्री ऑफर में अतिरिक्त 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जो आपको लगभग 49,000 रुपये बचाता है। वर्तमान में इसका मूल्य 3.99 लाख से 5.96 लाख रुपये तक है।
Key Features
- ALTO K10 कार 24 kmpl तक माइलेज देती हैं।
- ये कार मैन्युअल हैं।
- ALTO K10 का इंजन 998 cc का है।
Citroen C3
Citroen C3 के बेस मॉडल का मूल्य 6.16 लाख रुपये है। बता दें, इसके सर्वश्रेष्ठ मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 9.08 लाख रुपये है। इस कार पर इस समय सबसे बड़ा फ्लैट डिस्काउंट 75,000 रुपये मिल रहा है। ये कार 19.3 kmpl का माइलेज देता है। साथ ही इसमें 1198 से 1199 cc का इंजन मौजूद है। Citroen C3 कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन है।
Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios पर 10 हजार रुपये का कैश ब्याक डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस डिस्काउंट मिल रहा हैं। साथ ही इस समय कंपनी 40 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। बता दें, डिस्काउंट बाद आप बस 6.63 लाख रुपए में इस कार खरीद सकते हैं। इसमें 1197 सीसी का इंजन मिलता है। यह CNG और पेट्रोल दोनों ऑप्शन के साथ आती है। Hyundai Grand i10 Nio कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती हैं।