Jewellery Mehndi Design:लोहड़ी के दौरान पैरों पर लगवाएं ये मेहंदी डिजाइन

jewellery mehndi design

महिलाओं के हाथ और पैर सुने लगते हैं, जब तक उनपर मेहंदी ना लगी हो फिर चाहे वह त्योहार हो या शादी हो। लोहड़ी जल्द ही आने वाली हैं, जो नवविवाहितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होतो है। नई दुल्हनो ने नए कपड़े, जुती, ज्वेलरी और गहने खरीदना शुरू भी कर दिया हैं। यही कारण है कि, अगर आपकी भी शादी की पहली लोहड़ी है, तो हमारे पास मेहंदी के कुछ नवीनतम डिजाइन हैं जो आपके पैरों को सुंदर बना देंगे। इन मेहंदी डिजाइनों को बनाना आसान है और वे पैरों में बहुत ही खूबसूरत लगती है ।

आज हम आपके पैरों के लिए कुछ अलग-अलग ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन लाए हैं। इन डिजाइनों में पैरों के पायल से लेकर ऐंकलेट तक की बहुत सी डिजाइन हैं। आप अपनी पसंद के डिजाइन को चुनें और अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएं। ये परों परे बने ज्वेलरी मेहंदी के डिजाइन को देखने वाले भी पसंद करेंगे। वे आपके पैरों के बिछिया और पायल के साथ भी आसानी से मैच होंगे।

गोल मेहंदी डिजाइन

jewellery mehndi design

पैरों के बीच में पायल की तरह बनी ये लटकन वाली डिजाइन बहुत अलग और क्लासिक हैं। यदि आपको ज्यादा भरे हुए मेहंदी के डिजाइन नहीं पसंद हैं, तो ये सरल और सरल मेहंदी के डिजाइन आपके लिए सही हैं।

जालीदार मेहंदी डिजाइन

jewellery mehndi design back hand

 

ये डिजाइन, पैरों में सैंडल की पट्टी की तरह ये डिजाइन बनी है, जो चौड़े पैरों के लिए बहुत अच्छी है। इस डिजाइन को बनाने में बहुत बारीक कोन का इस्तेमाल किया गया है। यह डिजाइन आपके लिए सही है अगर आप भी हैवी और बारीक डिजाइन लगवाना चाहती हैं, इसमें पैरों की उंगलियों में भी बहुत अलग-अलग और खूबसूरत डिजाइन बनाए गए हैं।

फूल मेहंदी डिजाइन

back hand jewellery mehndi design

यदि आप पैरों में भरे हुए मेहंदी लगवाना चाहते हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए सही है। चौड़े पैर की लड़कियों के लिए ये डिजाइन परफेक्ट हैं।

पायल मेहंदी डिजाइन

jewellery mehndi design 2024

लड़कियां जो मेहंदी लगवाना चाहती हैं लेकिन वे सरल और सुंदर मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो उनके लिए ये प्यारी पैरों में बनी पायल की डिजाइन एकदम सही लगती है। पैरों में कई तरह की डिजाइन शामिल होती हैं, लेकिन इस पायल की डिजाइन बहुत छोटी और अच्छी है।

बारिक मेहंदी डिजाइन

jewellery mehndi design photo

बारिक डिजाइन पैरों में कैरी, डोली और फूल की तरह है। इस डिजाइन को हर कोई बना सकता है; इसे बनाने में बहुत कम समय लगेगा और ये बनाने के बाद बहुत सुंदर लगेगी।