Chanakya Niti के अनुसार ऐसे गुण वाले मर्दों के पास खुद दौड़ी चली आती है महिलाएं

Chanakya Niti

Chanakya Niti Relationships Love Sex

आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) के अनुसार महिलाएं स्वाभाविक रूप से ऐसे पुरुष की ओर आकर्षित होती हैं जो दूसरों का सम्मान करना जानता हो। ऐसे आदमी के साथ रिश्ता रखना जो किसी का सम्मान नहीं करता है और रिश्ते या शादी में दूसरों को ठेस पहुँचाता है, अक्सर ऐसा देखा जाता हैं की ऐसा रिश्ता नष्ट हो जाता है।

Chanakya कहते हैं कि पुरुष महिलाओं को अपने तक ही सीमित रखते हैं और अगर उन्हें किसी महिला का राज पता भी हो तो भी वे किसी को नहीं बताते हैं। महिलाओं को ऐसे पुरुषों पर गुस्सा करती है !

Chanakya Niti relationships love-sex

इसके अलावा पुरुषों को महिलाओं के रोमांस पर सीमा तय करनी चाहिए। आप उन्हें अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने की आजादी देते हैं और उनका रिश्ता कभी खतरे में नहीं पड़ता।

Chanakya ने अर्थशास्‍त्र, राजनीति, कूटनीति के अलावा व्‍यवहारिक जीवन को लेकर भी कई नीतियां दी हैं. Chanakya की ये Nitiya हर कदम पर हर मुश्किल वक्त से मनुष्य को निकालने के लिए काफी हैं. आचार्य Chanakya ने महिला और पुरुष के बीच संबंधों और रिश्तों को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किये हैं उन्होंने बताया है कि स्त्रियां कैसा जीवनसाथी चाहती हैं. उनके विचार अपने जीवनसाथी को लेकर कैसे होते हैं. ऐसे में स्त्रियां अपने जीवनसाथी में कुछ खास गुणों की तलाश करती हैं और ये मिल जाए तो वह ऐसे मर्दों की तरफ खिंची और दौड़ी चली आती हैं.

कोई भी व्यक्ति किसी को जितना सम्मान देता है वह व्यक्ति उतना ही सम्मान पाने का पात्र होता है. ऐसे में सम्मान देने से महिलाएं भी पुरुषों की तरफ आकर्षित होती हैं. अगर कोई पुरुष किसी रिश्तो में सम्मान का भाव नहीं रखता है तो ऐसे में वह रिश्तो को संभालकर नहीं रख सकता है ! ऐसे में पर नारी पर नजर रखने वाले पुरुष अपने संबंधों को तोड़ने के खुद जिम्मेदार होते हैं !

पुरुष शक्तिशाली हो और वह अपनी स्त्री को सुरक्षित रख सकता है ! ऐसे पुरुषों को महिलाएं बहुत पसंद करती हैं. वह अपनी स्त्री को या प्रेमिका को अच्छा माहौल दे, उसे खुश रखे ऐसे पुरुषों के प्रति महिलाओं का आकर्षण बढ़ता है !

Chanakya के अनुसार पुरुषों के व्यक्तित्व से जुड़ी ये चीज़ें महिलाओं को इतनी पसंद आती हैं कि वो उनपर अपना दिल हार के बैठती हैं। वहीँ दूसरे पुरुष जिनमे ये आदतें नहीं हैं वो मन ही मन ऐसे लोकप्रिय पुरुषों से जलते हैं। आखिर वो कौन सी हैं वो आदतें जिन पर महिलाएं आकर्षित होती है आइये विस्तार से जानते हैं

दुसरो को आदर सम्मान देना

आचार्य Chanakya Niti के अनुसार, जो पुरुष दूसरों को मान सम्मान देना जानते है, अक्सर महिलाएं उसकी तरफ आसानीसे से आकर्षित होती हैं। जो पुरुष प्रेम संबंधों या फिर वैवाहिक जीवन में अगर किसी का आदर नहीं करते और दूसरों को दुःख पहुंचाते हैं ऐसे लोगों का रिश्ता अक्सर टूट जाता है। जो महिलाओं को तवज्जो देते हैं उनका वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध कभी असफल नहीं होता।

भरोसे का मान रखना

आचार्य Chanakya कहते हैं, जो पुरुष किसी स्त्री की राज की बात जानने के बाद भी अगर उसे सिर्फ अपने तक सीमित रखता है और किसी से बोलता नहीं है। ऐसी पुरुषो पर स्त्रियां तुरंत आकर्षित होती हैं।

अगर पुरुष प्रेम संबंधों में महिलाओं के ऊपर कोई रोक टोक नहीं लगाता है। उन्हें अपनी तरह से जिंदगी जीने की आजादी देते हैं उनके रिश्ते कभी खराब नहीं होते है ।

सुरक्षित महसूस करवाना

जब कोई पुरुष किसी महिला को अपनी मौजुदगी में सुरक्षित महसूस कराता है, तब महिलाएं ऐसे पुरुष पर भरोसा करने लगती हैं। जो व्यक्ति अपनी प्रेमिका, पत्नी को सुरक्षा का अहसास कराएं। उन्हें अच्छा माहौल दें। वहां पर कभी भी प्रेम कम नहीं होता है और आसानीसे आकर्षित होती हैं ।

घमंड से दूरी बनाना

अगर आप सिर्फ अपने आप में रहें। हमेशा ईगो में रहे , तो स्त्रियों से आपकी कभी नहीं बन पाएगी। हर रिश्ता ईगो से बढ़कर है। अपनी गलती पर जो पुरुष उन्हें स्वीकार करे, ऐसी आदते महिलाओ को खूब पसंद आती है ! लम्बे समय तक रिश्तो को बनाये रखने के लिए ईगो से दूर रहे!