Gold Chain
Sone ki Chain को गले में क्यों पहना जाता है और Sone ki Chain पहनने क्या फायदे हैं ? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना पहनने से व्यक्ति के जीवन में अच्छी सेहत और दौलत के साथ ख़ुशीहाली बनी रहती है . शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति गले में सोने की चेन पहनता है, तो उसके जीवन में अनेको फायदे दिखाई देने लगते है , जिसे एक चमत्कार की तरह माना जाता है ।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleगले में सोने की चेन (Sone ki Chain) पहनने के लाभ अनेक लाभ होते हैं। साथ ही सोना किस दिन पहनना चाहिए, कोई भी नहीं जानता हैं। आज के इस दौर में सोने के आभूषण पहनना सभी को पसंद होता हैं। लोग एक दूसरे को देखकर सोने के आभूषण पहन लेते हैं। क्या आप जानते हैं ? गले में सोने की चेन (Sone ki Chain) पहनने के फायदे क्या हैं ? और किस दिन आपको नया सोना पहनना चाहिए? आजकल हर कोई सोने के आभूषण पहनना चाहता है। लेकिन, बहुत कम लोग ये जानते हैं कि, इससे कुछ लोगों को लाभ भी होता है। और कुछ लोगों को नुकसान भी हो सकता है।सोने के आभूषण पहनने के पीछे ग्रह नक्षत्र काम करते हैं। बहुत से लोग गले में सोने की चेन (Sone ki Chain) पहनना पसंद करते हैं। बता दें, सोने की चेन पहनने से कुछ लोगों को इससे लाभ भी होता हैं। साथ ही कुछ लोगों को नुकसान भी होता हैं। आज हम आपको सोने की चेन (Sone ki Chain)पहनने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले हैं । साथ ही इसके अतिरिक्त, हम इस विषय से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी आपको बताने वाले हैं।
गले में Sone ki Chain पहनने के फायदे
- सोने के आभूषण पहनना सबको अच्छा लगता है . ज्यादातर लोग एक दूसरों की देखकर सोने के आभूषण को धारण करते हैं. लेकिन उनमे से बहुत ही कम लोग है जो सोना पहनने से होने वाले फायदे नहीं जानते . हालांकि शास्त्रों के अनुसार कुछ लोगो को इसका नुकसान भी हो सकता हैं
- ऐसा माना जाता है कि सोने के आभूषण पहनने के पीछे हमारे ग्रह नक्षत्र की बहुत बड़ी भूमिका रहती है ! हम में से बहुत से लोग सोने की चेन और आभूषण पहनना पसंद करते है ! हालांकि गले में सोने की चेन पहनने काफी लोगो फायदा भी मिलता है. तो कुछ लोगो को नुकसान भी होता हैं.
- आज हम इस लेख में आपको सोने की चेन (gold chain) पहनने के फायदे और सोना पहनने से होने वाले नुक्सान के बारें में बताने जा रहे है ! इसके अलावा इसमें हम सोने की चेन (gold chain) से जुडी और भी जानकारी देंगे . सोने की चेन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें !
यह भी देखें : कान में सोना पहनने के ये 7 अद्भुत लाभ, जो आपने कभी नहीं सुने होंगे
सोना पहनने से होने वाले हानिकारक प्रभाव
- जो लोग मोटापा और पेट की समस्या से परेशान हैं, उन्हें कभी भी सोना नहीं पहनना चाहिए। बता दे, ऐसे लोगों को सोना पहनने से उल्टा काफी नुकसान उठाना पड सकता हैं।
- लोगों को कभी भी बाएं हाथ में सोने के आभूषण नहीं पहनने चाहिये। यदि आप किसी विशेष कार्य में बाएं हाथ पर सोने के आभूषण पहनते हैं, तो वह स्वीकृत हैं।
- जो लोग बहुत गुस्सेवाले होते हैं, उन्हें कभी भी सोना नहीं पहनना चाहिए।
- बता दें, कभी भी पैर में सोना नहीं पहनना चाहिए। सोने को बहुत ही पवित्र माना जाता हैं। इस वजह से सोने को पैरों में नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करने से आपको कई समस्याऐ हो सकती हैं ।
- ऐसी महिलाये जो वृद्ध हैं या गर्भवती हैं, उन्हें सोना नहीं पहनना चाहिए। ऐसी महिलाये थोड़ा सोना पहन सकते हैं। लेकिन, उन्हें अधिक सोना पहनने से उल्टा नुकसान झेलना पड़ सकता हैं।
सोने की चेन (gold chain) पहनने के फायदे
- अगर आप दांपत्य जीवन में खुशहाली चाहते हैं. तो आपको गले में सोने की चेन पहननी चाहिए. इसको पहनने से आपका दांपत्य जीवन और भी खुशहाल और सुखमय बनता हैं.
- आपके शरीर में विष का प्रभाव है. तो गले अथवा किसी भी अन्य जगह सोने का आभूषण को पहन सकते है. सोना को गर्म कहा जाता है. जो शरीर में विष को दूर करने में मदद करता हैं.
- जो लोग दुबले पतले होते है ऐसे में उन्हें गले में सोने की चेन धारण करना चाहिए।
- गले और शरीर पर किसी भी जगह सोना धारण करने से पेट, आँख, कान, नाक, छातीआदि का दर्द ख़तम हो जाता है
- ऐसा कहा जाता है की सोना, सोने को और आकर्षित करता हैं. इसलिए अगर हम अपने गले में सोने की चेन पहनते हैं. तो हमारे पास और अधिक सोना इकट्ठा होता है
नया सोना (Gold) किस दिन पहनना चाहिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि सोना रविवार, बुधवार, गुरुवार तथा शुक्रवार के दिन पहनना शुभ होता है यह दिन नया सोना धारण करने के लिए शुभ माने जाते हैं.
सोना (Gold) पहनने के नियम
- सोने को हमेशा रविवार, बुधवार, गुरुवार तथा शुक्रवार ये चार दिन ही पहनना चाहिए.
- सोना अपने पैरो में नहीं पहनना चाहिए.
- हम में से कुछ लोग सोना पहनने के साथ में किसी अन्य धातु के भी आभूषण पहन लेते हैं. शास्त्रों के अनुसार सोने के साथ चांदी के सिवाय अन्य किसी भी धातु को धारण नहीं करना चाहिए.
- मन की एकाग्रता पाने के लिए तर्जनी उंगली में सोना पहनना चाहिए
- जुकाम तथा सर्दी से परेशान है. तो कनिष्ठान उंगली में सोना धारण करे.
- इसके अलावा आप बहुत सी बीमारियों से बचने के लिए आप किसी ज्योतिष एक्सपर्ट से पूछकर सोना Gold धारण कर सकते हैं.
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए हैं !यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Good Reader Hub इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले किसी संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें !
सवाल / जवाब (FAQ )
गले में सोना पहनने से गले, कान, हाथ, पैर और छाती आदि… दर्द समाप्त हो जाते हैं। साथ ही सोना धारण व्यक्ति सोने को अपनी ओर आकर्षीत करता है। इसलिए आपको गले में सोना पहनना चाहिए।
लाल किताब के मुताबिक, सोने को बृहस्पति ग्रह माना जाता हैं। इससे बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है
सोना धन, समृद्धि और पवित्रता को दर्शाता है। महिलाएं सोने की चेन पहनती हैं क्योंकि यह उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति का प्रतीक होता हैं ।
प्राचीन काल में भी, सोने से पता चलता था। सोना पहनने वाले के पास धन, संपत्ति और समृद्धि बनी रहती हैं। बता दें, सोना पहनना एक धन जुटाने का तरीका नहीं हैं। सोना पहनने से अपने आस-पास के लोगों को यह दिखता हैं कि, आप प्रचुरता से लाभान्वित हैं।
रोडियाम से चढ़ाया हुआ सफेद सोना अधिक मजबूती प्रदान करता है। स्टर्लिंग चांदी की चेन बहुत ही जबूत होती हैं, साथ ही इस चैन को खराब होने से बचाने के लिए अधिक रखरखाव की जरुरत होती हैं।
ज्योतिष शास्त्र में सोना धारण करने का दिन दिया हुआ है। माना जाता है कि, शुभ दिनों और शुभ मुहूर्त में सोना पहनने से इसके गुण बहुत बढ़ जाते हैं। इसलिए सोना धारण करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, सोन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को पहनना चाहिए।