David Warner Love Story: ऑस्ट्रेलिया की धुआंधार क्रिकेटर डेविड वार्नर जहां अपने प्रदर्शन को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. वैसे ही वह अपने फैमिली को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं। अगर David Warner की बात जाए तो वह टिकटॉक में वीडियो बनाकर फैंस का खूब दिल जीत रहे हैं। साथ ही बात उनकी पर्सनल लाइफ की हो या उनकी लव स्टोरी की हो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं । David Warner Love Story किसी भी फिल्म से कम नहीं है। आपको बता दे कि डेविड वार्नर के पत्नी का नाम कैंडिस (Candice Warner) हैं। जिनके साथ David Warner ने 2015 में शादी की थी। लेकिन इससे पहले ही कैंडिस 2014 में ही David Warner के बच्चे की माँ बन गयी थी। David Warner के इस समय 3 बच्चे है, जो तीनो बेटियाँ हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और टीम ओपनर डेविड वार्नर उनकी वाइफ कैंडिस वार्नर हमेशा ही सुर्खियों मे बने रहते है। तो चलिए जानते है उनकी शानदार लव स्टोरी के बारे में !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleडेविड वॉर्नर की दिलचस्प लव स्टोरी (David Warner Love Story)
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की लव स्टोरी किसी भी फिल्म से कम नहीं है। इन दोनों की स्टोरी काफी ज्यादा दिलचस्प और इमोशन से भरी हुई है। जहा David Warner ने खुद को बदल दिया और एक शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत की हैं। David Warner उनकी पत्नी कैंडिस के साथ रिश्ते की लेकर गंभीर नहीं थे. लेकिन कैंडिस (david warner wife) के प्यार ने David Warner को काफी बदल दिया । साथ ही उन्होंने उनके साथ समय बिताना भी शुरू कर दिया । इसके बाद डेविड वार्नर और कैंडिस के बीच में बहुत नजदीकीया बढ़ी जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया !
डेविड वॉर्नर और कैंडिस की पहली मुलाकात
बता दें डेविड वॉर्नर के लव स्टोरी (David Warner Love Story) की शुरुआत ट्विटर (x) के जरिये शुरू हुयी थी। इन दोनों की बातचीत की शुरुआत ट्विटर (x) के जरिए हुई थी। जब वार्नर इंग्लैंड दौरे पर खेलने गये थे। तब कैंडिस ने David Warner को ट्विटर (x) पहली बार मैसेज किया था। जिसके बाद उन दोनों के बिच में बातचीत की शुरुआत हुयी थी। इसके बाद यह सिलसिला जारी रहा। इसके चलते दोनों में गहरी दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई !
डेविड वॉर्नर और कैंडिस के बच्चे
डेविड वॉर्नर और कैंडिस प्यार इतना गहरा हो गया कि देखते ही देखते शादी के पहले ही 2014 माँ बन गयी। जिसके बाद डेविड वॉर्नर और कैंडिस ने 2015 में शादी कर ली थी ! बता दें David Warner को ३ बेटियां है। जिनका नाम ईवी, इंदी और इस्ला हैं ! David Warner की बड़ी बेटी का नाम ईवी हैं जिसका जन्म सितंबर 2014 में हुआ था। और दूसरी बेटी का नाम इंदी है जिसका जन्म 14 जनवरी 2016 को हुआ। और इनकी तीसरी बेटी इस्ला जिसका जन्म 30 जून 2019 को हुआ था। हालांकि वे अभ सभी सिडनी में रहते हैं।