ICC World Cup 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है ! आप फैंटेसी ऐप ड्रीम 11 (Dream 11) के जरिये लाखो रुपये जीत सकते है ! जिसके लिए आपको एक ड्रीम 11 (Dream 11) टीम बनाकर खेलना होगा ! आपके जानकारी के लिए बता दे Dream 11 एक काफी लोकप्रिय ऐप है ! इस ऐप में ICC World Cup दौरान हर मैच में खिलाड़ियो का चयन करके उनके परफॉरमेंस के आधार पर पॉइंट्स पा सकते है ! और इसके जरिये आप लाखो रुपये जीत सकते है ! अगर [आप भी क्रिकेट के शौक़ीन है तो Dream 11 पर टीम बनाकर लाखो रुपये जीत सकते है ! चलिए जानते है Dream 11 Par Team Kaise Banaye, Dream 11 पर खिलाड़ियों का चयन कैसे करें ! कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढे!
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleDream11 फैंटेसी ऐप को कैसे करें डाउनलोड करें
Dream 11 Par Team बनाने सबसे पहले आपको एंड्रॉयड और आईओएस के लिए ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा ! निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने एंड्रॉयड और आईओएस फ़ोन में ऐप को डाउनलोड कर सकते है !
- स्टेप-1: सबसे पहले एंड्रॉयड और आईओएस फ़ोन पर पर Dream11 ऐप को डाउनलोड करने के लिए क्रमशः Google Play Store और App Store को ओपन कर ले ।
- स्टेप-2: इसके बाद अब टॉप पर सर्च बार में “Dream11” टाइप करे और सर्च करें
- स्टेप-3: फिर सर्च रिजल्ट से ड्रीम11 ऐप को सलेक्ट करें ! ध्यान रहे Dream11 ऐप को ही सेलेक्ट करें !
- स्टेप-4: इसके बाद “Install” बटन पर क्लिक कर दें ।
- स्टेप-5: अब ड्रीम 11 ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड और इंस्टॉल होना शुरू होगा
- स्टेप-6: इंस्टॉलेशन कम्प्लीट होने के बाद ऐप को ओपन करें। फिर अपनी भाषा का चयन कर लें।
- स्टेप-7: इसके बाद आप ऐप पर अपना एक अकाउंट बना लें, अगर अकाउंट पहले से ही बना है तो फिर उसी अकाउंट से लॉगइन कर ले । बता दे आप बाइल नंबर और ओटीपी के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है !
- स्टेप-8: आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद खेलने के लिए ऑन-स्क्रीन दिए गए निर्देशों का पालन करें। फिर इसके बाद मैच का चयन करें ।
- स्टेप-9: फिलहाल Dream11 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुरुआती एंट्री फीस 4 रुपये राखी गयी है। इसके बाद ही आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
नोट: हालांकि इस ड्रीम 11 को खेलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
Dream 11 Team बनाने का आसान तरीका
Dream 11 एक स्किल गेम है जिसमे आपको अपकमिंग मैच के लिए रियल खिलाड़ियों की एक टीम बनने होती है जिससे आप इनाम जीत सकते है ! आइये जानते है Dream 11 Team Banane ke Tarike ! निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Dream 11 टीम बना सकते है !
यह भी देखें: Hero की इस बाइक को 61, 633 हजार रुपये घर ले जाएं, मिलती है 65 Kmpl की माइलेज
- स्टेप-1: सबसे पहले ड्रीम 11 पर हर क्रिकेट टीम में 11 खिलाड़ी होने जरुरी है । किसी भी एक टीम से अधिकतम 10 खिलाड़ियों का ही चयन किया जा सकता है।
- स्टेप-2: ड्रीम11 अब आप जिस भी अपकमिंग क्रिकेट मैच को खेलना चाहते हैं, उस पर आप क्लिक करें और मैच की समय सीमा पर नजर बनाएं रखें। इसके बाद में आपको अपनी ड्रीम 11 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करना होगा । इसके साथ ही, आपको अपनी टीम के लिए एक कप्तान और उप-कप्तान चुनना होगा।
- कप्तान आपको इस वास्तविक मैच से 2x प्वाइंट देगा।
- वही उप-कप्तान आपको वास्तविक मैच से 1.5x प्वाइंट देगा।
- आप अपनी टीम में अधिकतम 4 बैकअप को जोड़ सकते हैं। साथ ही उन्हें
- प्राथमिकता क्रम में रख सकते हैं। अगर आपकी टीम का कोई प्लेयर शुरुआती एकादश में शामिल नहीं हैं, तो बैकअप आपकी टीम के अघोषित और substitute प्लेयर की जगह ले लेता है । बैकअप केवल चुनिंदा क्रिकेट मैचों में ही उपलब्ध होता हैं जिनको आप वैकल्पिक तौर पर जोड़ सकते हैं।
- स्टेप-3: ड्रीम11 टीम बनाने के लिए आप कम से कम 1 विकेटकीपर, 3-5 बल्लेबाज, 1-3 ऑलराउंडर और 3-5 गेंदबाज को चून ले । साथी ही इन सभी खिलाड़ियों का कुल क्रेडिट 100 से अधिक बिलकुल नहीं होना चाहिए। आपको टीम बनाने के लिए अपने क्रिकेट स्किल का इस्तेमाल करना होगा, ताकि चयनित मैच के लिए 100-प्वाइंट बजट के भीतर आपको सबसे अधिक अंक दिल सके । बता दें आप हर मैच में अधिकतम 11 टीमों के साथ प्रतियोगिताएं बना सकते हैं साथ ही उनमें शामिल हो सकते हैं, इसलिए जीतने की उम्मीद बढ़ाने के लिए अलग अलग कॉम्बिनेशन को आजमा कर देख सकते हैं।
- स्टेप-4: Dream11 में कुछ चुनिंदा लोगों को ही किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने की परमिशन मिलती है। इसलिए जिस भी प्रतियोगिता में आप शामिल होना चाहते हैं, उसमें शामिल हो जाएं !
यह भी देखें: Honda की इस स्टाइलिश स्कूटर में मिलती है 47 Kmpl माइलेज, किमत सिर्फ 82,999
- Dream11 पर पैसे जीतने वाली टीम कैसे बनाएं इन बातो का रखे ध्यान
- अगर आप ड्रीम 11 पर टीम बनाकर लाखो रुपये जीतना चाहते हैं, तो आपको इन साड़ी बातो का रखना होगा
- सबसे पहले आपको यह देखना है कि मैच कौन सी जगह पर खेला जा रहा है और उस जगह पर उन खिलाड़ियों का पिछला रिकॉर्ड क्या था यह आपको ध्यान में रखना है ।
- कैप्टन और वाइस कैप्टन उन्हें को बनाएं, जिनका उस ग्राउंड पर अच्छा रिकॉर्ड रहा हो। साथ ही, हाल-फिलहाल के परफॉर्मेंस को भी नदरअंदाज न करें।
- अनुमान लगाए की जिस ग्राउंड पर भी मैच खेला जाने वाला है , वह पिच कैसी है। पिच बल्लेबाजों और गेंदबाज दोने में से किसके लिए अच्छी है. इसके अलावा आपको ध्यान रखना है कि जिस स्पीच पर खेला जा रहा है उस पिच पर कितने रन बनाए जा सकते हैं |
- Dream11 पर खेलने के लिए शुरुआत में छोटी प्रतियोगिता से स्टार्ट करें ! शुरुआत में करोडो रूपये कमाने के चक्कर में लालच करने के बजाय आप पहले छोटे से शुरुआत करें ! आप प्रतियोगिता में ज्वाइन होने के लिए 3 या150 लोग तक ज्वाइन कर सकते हैं, ऐसा करने से यहां पर आपके जितने के चांस और बढ़ जाते हैं और इसके अलावा इन छोटी प्रतियोगिता की एंट्री फीस भी बहुत ही कम होती है.
कई बार ऐसा भी होता है कि आप जी खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेते है अक्सर उसमे से कुछ खिलाडी मैच नहीं खेलते है !ऐसी स्थिति में आपके सामने परेशानी खड़ी हो सकती है ! इसीलिए मैच शूरु होने के पहले 15 मिनिट पहले चेक कर ले कि कौन सा खिलाडी खेल रहा है और कौन सा नहीं !
ड्रीम 11 में फैंटेसी प्वाइंट सिस्टम कैसा होता है
ड्रीम 12 बेटिंग, बॉलिंग, फिल्डिंग आदि के लिए अलग-अलग प्वाइट मिलते है जो निचे दिए है !
- बेटिंग प्वाइंट
- बॉलिंग प्वाइंट
- फिल्डिंग प्वाइंट’
- इकोनॉमी रेट प्वाइंट