Mahira khan Husband:इस करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन हैं माहिरा खान

mahira khan husband

mahira khan husband: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan ) ने दूसरी बार अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से निकाह कर लिया है ! शाहरुख के साथ रईस से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan ) ने दूसरी शादी कर ली है ! अब Mahira Khan सलीम करीम की दुल्हन बन चुकी है ! बता दे शादी करने से पहले Mahira Khan सलीम करीम से पिछले 5 सालो से डेटिंग कर रही है ! Mahira Khan और उनके शौहर सलीम करीम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ! आखिर कौन है सलीम करीम (Mahira Khan Second Husband Salim Karim) जिनके साथ माहिरा ने शादी रचा ली है ! चलिए जानते है माहिरा के शौहर क्या काम करते है !

mahira khan husband

क्या काम करते हैं माहिरा के पति सलीम करीम

mahira khan husband:जानकारी के अनुसार सलीम सिम्पैसा नाम की एक फेमस स्टार्ट-अप कंपनी के CEO है ! इस कंपनी का काम 15 से अधिक देशो में मर्चेंट्स सिम की मदत से पेमेंट करने की सुविधा देती है ! इतना ही नहीं कहा जाता है कि वह एक बिजनेसमैन होने के साथ साथ एक प्रोफेशनल डीजे भी है !

यह भी देखें: अपना आखिरी वर्ल्ड खेलने वाले इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी अपनी टीम को जिताने की पूरी जिम्मेदारी

कैसे हुई थी माहिरा और सलीम की मुलाकात?

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलीम (mahira khan husband) और माहिरा की मुलाकात एक टेलीविजन एप्लीकेशन लांच इवेंट के दौरान हुई थी ! इसके बाद दोनों करीब 5 साल से डेटिंग कर रहे थे ! उन्होंने मीडिया में सलीम के बारे में बहुत रेयर ही बयान दिए हैं, जिनमें से एक बयान 2020 में दिया था, जिसमें उन्होंने कंफर्म किया था कि वे सलीम को डेट कर रही है !

mahira khan husband

Mahira khan की 2007 में हुई थी पहली शादी

बता दे यह माहिरा खान की दूसरी शादी है. इससे पहले Mahira khan ने साल 2007 में अली अस्करी से शादी की थी. हालांकि बाद में , 2015 में दोनों अलग हो गए थे। उन दोनों का एक 13 साल का बेटा (mahira khan son) भी है. जिसका नाम अज़लान है ! माहिरा ने डेली पाकिस्तान के एक इंटरव्यू में बताया था कि, “अज़ू के बाद, मुझे पता था कि मेरी शादी हो गयी है. लेकिन अब मुझे लगता है कि आपने इसे जाने दिया, और आप उस व्यक्ति से प्यार करते हैं जो आपकी बचपन की प्रेमिका रह चुकी है. लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत ही खराब और कठिन समय था. मैं उस समय बहुत ही छोटी थी. मेरा एक बच्चा था, मैं डर गई थी .”

यह भी देखें: लिया हुआ है बड़ा लोन, नहीं चुका पा रहे, तो घबराएं नहीं, आ गया बड़ा अपडेट

बॉलीवुड में Mahira khan का डेब्यू

Mahira khan ने साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्म रईस के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था । बता दे इस फिल्म में वह शाहरुख खान की पत्नी के किरदार में देखने मिला था । हालांकि यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन तो नहीं कर पाई थी लेकिन इन दोनों की जोड़ी को लोगो ने खूब पसंद किया था।