Smartphone Tricks and Tips:फास्ट स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए, अपनाये ये ट्रिक्स

smartphone tricks and tips

Smartphone Tricks and Tips: आज के इस समय में हम सभी स्मार्टफ़ोन का उपयोग करते है ! लेकिन कुछ टाइम बाद इसकी बैटरी स्लो चार्जिंग होने लगती है ! बाजारों में ऐसे कई स्मार्टफोन मौजूद है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते है ! लेकिन यह स्मार्टफोन बाजारों में काफी महंगे मिलते है. ऐसे मेंआपको बिलकुल टेंशन लेने की जरूरत नहीं है ! इन कुछ ट्रिक्स के जरिये किसी स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज किया जा सकता है, ऐसे में आज हम आपको उन खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने के बाद आपका स्मार्टफोन (smartphone tips and tricks in hindi) तेजी से चार्ज होने लग जायेगा।

Smartphone Tricks and Tips

असली चार्जर का इस्तेमाल करें

हमेश स्मार्टफ़ोन को चार्ज (mobile fast charging tips) कटे टाइम असली केबल का उपयोग करे । कई लोग चार्जर न होने पर किसी दूसरे केबल से चार्ज करते है ! आप कही बाहर जा रहे है तो पावर बैंक भी साथ ले जा सकते है ! स्मार्टफ़ोन चार्जर (fast charging tips) के मुकाबले पावर बैंक से चार्ज करना फास्ट होता है। इसके अलावा फोन में असली बैटरी का भी होना जरूरी है।

Smartphone Tricks and Tips

एयरप्‍लेन मोड सबसे अच्छी ट्रिक

सभी स्मार्टफोन में एयरप्‍लेन मोड होता है ! लेकिन बहुत से लोग एयरप्‍लेन मोड हवाई जहाज में सफर करते टाइम उसे करते है ! दरअसल फ़ोन में दरअसल ऑन करने पर फ़ोन का नेटवर्क पूरी तरह से चले जाता है. जैसे हम एयरप्‍लेन मोड को ऑन करते है, वैसे ही फ़ोन का इंटरनेट, जीपीएस और नेटवर्क सर्विस आदि पूरी तरह से बंद हो जाता है। इसके बाद फोन पूरी तरह से तेजी से चार्ज होना शुरू होता है. हालांकि, एयरप्‍लेन मोड बंद रहने के दौरान आपकी कॉल बंद रहेगी !

चार्जिंग के समय इन फंक्शन को ऑफ रखें

स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्ज (smartphone tricks and tips) करने के लिए आप कुछ रनिंग फंक्शन कर ऑफ कर सकते है । जैसे कि आप Wi-Fi, Bluetooth, GPS और Mobile Dataको ऑफ कर सकते है । इसके अलावा आप बैकग्रउंड में रनिंग ऐप्स को भी बंद करें । चार्जिंग के टाइम स्मार्टफोन नहीं चलाये ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है

फोन को अपडेट करना भी जरूरी

कई लोग अपने फ़ोन’ को अपडेट नहीं करते है ! नोटफिकेशन देखकर मैसेज को इग्‍नोर करते है ! यह आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर कोई फोन में कोई भी अपडेट आती है तो उसे तुरंत ही अपडेट करना जरूरी है.  ऐसा न करने पर आपके फोन की चार्जिंग स्‍पीड कम हो जाती है. अच्छी चार्जिंग स्पीड पाने के लिए आपको फोन में आने वाले हर अपडेट को तुरंत ही अपडेट कर देना चाहिए !

चार्जिंग ऐप्‍स इस्‍तेमाल न करें (android smartphone tips and tricks
)

कई लोग चार्जिंग ऐप्‍स का इस्‍तेमाल इसलिए करते हैं कि इससे उनका फोन जल्‍दी चार्ज होने लगेगा, लेकिन वास्‍तव में ऐसा नहीं होता है. ऐसे ऐप्‍स आपके फोन की चार्जिंग और स्‍लो कर देते हैं. इसके अलावा आप अपने फोन को सही टेम्‍परेचर पर चार्ज करें ! कमरे का टेम्‍परेचर न तो कम होना चाहिए और न ही ज्यादा. इससे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है और चार्जिंग काफी स्‍लो हो जाती है