Ayushman Bharat Yojana : आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस सभी लोगो के लिए जरुरी बन गया है !लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा वही लोग उठा पाते हैं , जिनकी कमाई अच्छी होती है. गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए इंश्योरेंस के महंगे प्रीमियम भरना एक बोझ जैसा है | ऐसे लोगों को मुफ्त इलाज मिल सके, इसके लिए भारत सरकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जैसे कि आवास, रोजगार, बीमा, पेंशन जैसी कई तरह की योजनाएं भारत सरकार चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक ‘आयुष्मान भारत योजना (Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana)’ है !
इस योजना के तहत जरूरतमंद और गरीब वर्गो का फ्री में इलाज किया जाता है। जो लोग इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्र हैं, उनके लिए सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड (ayushman bharat yojana card) जारी किया जाता है.इस कार्ड के जरिये अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते है। लेकिन अगर कोई हॉस्पिटल आपको फ्री में इलाज करने के लिए मना करता है , तो ऐसी स्थिति में आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिससे उस अस्पताल पर कार्यवाही भी हो सकती है |
ये भी देखें: Jewellery Mehndi Design:लोहड़ी के दौरान पैरों पर लगवाएं ये मेहंदी डिजाइन !
आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat yojana in hindi) का राष्ट्रीय स्तर का एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, देश के किसी भी कोने में रहना वाला व्यक्ति इस नंबर का इस्तेमाल करके शिकायत दर्ज कर सकता है ! ये नंबर है – 14555 इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग टोल फ्री नंबर जारी कर दिए गए हैं.
ये भी देखें: उल्टी चप्पल पहनने पर घर के बुजुर्ग क्यों टोकते हैं? कारण जानेंगे तो ऐसा नहीं करेंगे !
ayushman bharat yojana help line number: अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो आपको 180018004444 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. वहीं अगर आप मध्य प्रदेश के रहवासी है तो 18002332085 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं साथी में अगर आप बिहार से है तो 104 पर और उत्तराखंड से है तो155368 और18001805368 इस नंबर पर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं इसके अलावा इस आयुष्मान भारत योजना में शामिल सभी अस्पताल के संचालको को अपने अस्पताल के बोर्ड पर आयुष्मान योजना की टोल फ्री नंबर दर्ज करने के लिए नए आदेश जारी कर दिए गए हैं |
ये भी देखें: रोजाना कमाइए $50 से $100 डॉलर अपनाइए ये 11 तरीके !
अगर कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अगर पैनल में शामिल हॉस्पिटल आयुष्मान कार्डधारक का इलाज करने से मना करता है तो आपक इसकी शिकायत कर सकते हैं शिकायत पर उस अस्पताल पर कार्रवाई भी हो सकती है।