AI Image Creator:बिना पैसे खर्च किये मिनटों में ऐसे बनाये AI फोटो ! देखे पूरी प्रोसेस

AI Image Creator

AI Image Creator: इस डिजिटल युग में सभी कामों को आसान करने के लिए मार्केट में कई AI टूल आ गए हैं ! जैसे कि ChatGpt का उपयोग करके किसी भी प्रकार का जवाब मिल जाता है ! ठीक उसी तरह से AI टूल की मदद से आप कुछ ही मिनट में फोटो भी बना सकते हैं. इतना ही नहीं पहले से बनी हुई फोटो को आप चेंज भी कर सकते हैं ! इसको आप फ्री में कमांड देकर कर सकते है इसके लिए कोई प्रमिमियम वर्जन लेकने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी ! आप किसी भी फोटो को आपके मुताबिक चेंग करा सकते हैं आइये विस्तार से जानते हैं कि AI की मदद से आप मनचाही फोटो कैसे बना सकते हैं |

AI Image Creator

AI Photo Tool क्या होता है?

AI Photo वह फोटो होती है, जो AI Tool यानि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस द्वारा बनायीं जाती है । कुछ स्मार्ट्सफोन्स में लगे एआई कैमरे से भी इस तरह की फोटो क्लिक की जा सकती है।

यह भी देखें: यूनियन बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें !

AI Image generator क्या होता है?

AI image generator मतलब सीधे शब्दों में कहे तो मशीन लर्निंग के जरिये इमेज बनाई जाती है । AI image generator यूज़र के द्वारा टाइप किये गए टेक्स्ट के आधार पर हमे इमेज तैयार करके देता है । इस प्रकार के टूल्स learning algorithm के आधार पर काम करते है और इन्हें कई सारे इमेज के डेटासेट और उन इमेज से सम्बन्धित जानकारी को उपलब्ध करता है ।

यह भी देखें: ये 4 बिजनेस कर देंगे मालामाल ! अमाउंट करना है इन्वेस्ट तो कर ले ये काम

AI Image Creator टूल की मदद से इमेज कैसे बनाएं

OpenAI के DALL-E मॉडल के जैसे Bing पर AI image generator को बनाया गया है हालांकि यह इमेज टूल लोग पहले से ही यूज़ कर रहे है, लेकिन Bing एआई टूल में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें इंग्लिश के अलावा कई भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।माइक्रोसॉफ्ट में अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी देती हुई कहां है, कि इस टूल में फोटो के अलावा चाट के ऑप्शंस भी शामिल करके नए कंटेंट बनाए जा सकते हैं।

इमेज बनाने के लिए फोलो करें ये स्टेप्स

  • AI टूल से इमेज क्रिएट करने के लिए Bing.com पर जाये ।
  • इसके बाद वेबसाइट खुल जाएगी खुलने के बाद इमेज सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद इमेज क्रिएटर टूल पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए bing.com/image/create पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद Join & Create क्लिक करके साइन अप कर ले।
  • इसके बाद अब आप इमेज और आर्ट स्टाइल पर क्लिक कर दे फिर आप कमांड देकर फोटो क्रिएट कर सकते हैं।