Train Mileage: 1 लीटर तेल में इतने किलोमीटर दौड़ती है ट्रेन ! जानकर माथा घूम जायेगा

train mileage

Train Mileage : हम में से बहुत से लोग कोई भी गाडी खरीदने से पहले गए गाडी के माइलेज के बारे में पता करते है ! क्या आपने कभी सोचा है कि हर दिन लाखो लोगो को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचने वाली ट्रैन का माइलेज (train mileage per litre) कितना होता है .
indian railways दुनिया का सबसे बड़ा चौथा बड़ा नेटवर्क है | पेट्रोल-डीजल के लगातार आसमान छूते दामों के बीच दिमाग में सवाल उठता है की किस गाड़ी का माइलेज कितना अच्छा है क्या आप जानते है ट्रेन 1 लीटर तेल में कितने किलोमीटर चल सकती है ? आइये जानते है ! 

train mileage

आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत में चलने वाली लगभग सभी ट्रेने एक समान ही माइलेज देती है ! सभी ट्रेनों की कैटेगिरी की हिसाब से सभी ट्रेनों का माइलेज अलग अलग होता है. ऐसे में ट्रेन के डीजल इंजन (diesel train mileage) का मिलगे कितना होगा, ये सब कुछ ट्रेन के इंजन पर डिपेंड करता है. इसके अलावा यह भी निर्भर करता है की इंजन कितने बोझ को ढो रहा है ! यानी की यह ट्रेन के डिब्बों की संख्या पर भी निर्भर करता है.इसके अलावा ट्रेन कौनसे इलाके में चल रही है या फिर उस लाइन पर कितना ट्रैफिक है यह भी महत्वपूर्ण रोल होता है.

ट्रेन का माइलेज इंजन के हॉर्स पावर

किसी भी ट्रेन का माइलेज उसके इंजन हॉर्स पावर के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह कितना बोझ ढो रहा है और ट्रेन किस इलाके में चल रही है । इसके साथ ही ट्रेन कितने स्‍टेशनों पर रुकती हुई चलती है यह भी काफी महत्वपूर्ण है !

train mileage

पैसेंजर ट्रेन ज्‍यादा तेल पीती है

सुपरफास्ट ट्रेन की तुलना में पैसेंजर ट्रेन बहुत ही ज्यादा तेल पीती है क्योंकि पैसेंजर ट्रेन हर छोटे स्टेशनों पर रुक रुक कर चलती है | जिसके कारण बार बार ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे उसके इंजन पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है जिससे ईंधन की खपत बढ़ती है । बता दे सुपरफास्ट ट्रेन की तुलना में पैसेंजर ट्रेन को ज्यादा तेल लगता है. साथ ही पैसेंजर ट्रेन हर छोटे छोटे स्टेशनो पर रूकती हुई चलती है |

ये भी देखें: Laptop से आ रही तेज आवाज़ तो, ना करें नजरअंदाज पहुंच जाएं सर्विस सेंटर !

1 लीटर तेल में कितना चलती है ट्रेन

train mileage per liter:अगर हम ट्रेन के माइलेज की बात करें तो, 12 डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन 6 लीटर डीजल में एक किलोमीटर की दूरी तय करती है.जबकि 24 डिब्बों वाली सुपरफास्ट ट्रेन का डीजल इंजन 6 लीटर में 1 किलोमीटर तक का माइलेज देती है . वहीं अगर हम 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें, तो यह 4.5 लीटर में एक किलोमीटर का माइलेज देती है.