Gogoro 2 Series: दिनों दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती ही जा रही है ! सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है ! इसी के चलते एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाला है ! इस धांसू स्कूटर में 25 लीटर का अंडरसीट मिलने वाला है ! यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 125 किलोमीटर तक चल सकता है ! हम बात कर रहे हैं Gogoro 2 Series की ! चलिए जानते है Gogoro 2 Series की किम्मत और फीचर्स के बारे में !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggle
Gogoro 2 Series मिलते है दो कलर ऑप्शन
फिलहाल Gogoro 2 Series एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ मिलने वाली है ! इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रूपये एक्स शोरूम मिलने की उम्मीद है ! इसके अलावा Gogoro 2 Series में 7000 की मोटर पावर मिलेगी ! इस Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 122 kg है जिसे सड़क पर आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है साथ ही छोटे जगहों पर आसानी से मोड़ा जा सकता है

Gogoro 2 Series में मिलती है 7kW का बैटरी
इस न्यू जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7kW का बैटरी पैक के साथ मिलती है जो की सड़क पर 196 Nm 196 Nm जनरेट करेगी ! साथ ही Gogoro 2 Series में सेफ्टी के लिए इसके आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे ! इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर के साथ एक कूल्ड इंजन भी मिलने वाला है जो क़ि लॉन्ग रूट पर जल्दी हिट नहीं होता है !
Gogoro 2 Series में मिलेगा स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन
Gogoro 2 Series यह एक थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी टक्कर Ola S1 Pro और Ather 450X जैस धाकड़ ईवी स्कूटरों से होगी ! इस Gogoro 2 Series स्कूटर में एक स्वैपेबल बैटरी मिलेगी ! जिससे बैटरी बदलने में महा 6 सेकंड का टाइम लगता है ! इस ई-स्कूटर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल रियर शॉक्स सस्पेंशन के साथ आएगा ! यानी की खराब और उबड़-खाबड़ रास्तों पर ज्यादा झटके नहीं लगते हैं !
इस नई जनेरेशन स्कूटर में 12-इंच के अट्रैक्टिव अलॉय व्हील मिलते है
Gogoro 2 Series में अट्रैक्टिव अलॉय व्हील मिलते है। साथ ही इसमें एक डिजिटल डिसप्ले भी दिया गया है. इसके अलावा Gogoro 2 Series में 25-लीटर अंडरसीट स्टोरेज मिलती है ! इसमें एलईडी लाइटिंग के साथ टेल रैक और मोबाइल फोन होल्डर जैसे ऑप्शन मिलते है !
सिंगल चार्ज पर 181km तक की देती है रेंज
अगर हम OLA S1 Pro की बात करे तो इस स्कूटर की कीमत 1,39,828 लाख रुपये है जिसमे 5500 W की पावर मिलती है साथ ही इसमें 3.97kWh का बैटरी पैक मिलता है ! जो क़ि 58 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है ! इसमें सील चार्ज पर 181km तक रेंज मिलती है ! इसके अलावा स्कूटर में स्लीक LED इंडिकेटर मौजूद है !