Flipkart Big Billion Days: लूट लो ! आधे से भी कम कींमत में मिल रहे है ये 5 इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट

Flipkart Big Billion Days

Flipkart Big Billion Days: बिग बिलीय न डेज की शुरुआत फ्लिपकार्ट पर हो गई है ! जिसे कंपनी का सबसे बड़ा सेल कहा जाता है ! इस सेल के तहत कई बैंक ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है ! ग्राहक कई प्रोडक्ट का मजा आधे कींमत में लूट सकते है !आप भी फ्लिपकार्ट पर कई कैटेगरी प्रोडक्ट पर धमाकेदार डील्स का फायदा उठा सकते है ! वही इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर आप काफी बचत कर सकते है ! इसी के चलते बता दे MOTOROLA अपनी ब्रांड T.V पर बंम्पर छूट दे रही है !

Flipkart Big Billion Days


MOTOROLA Smart Google TV पर मिल रहा बम्प्पर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को द बिग बिलियन डेज 2023 की सेल के तहत इस MOTOROLA Smart Google TV को खरीदने पर बम्प्पर डिस्काउंट दिया जा रहा है ! कंपनी ने इस टीवी को 30,999 रुपए में सेल के लिए लिस्ट कर दिया है ! बता दे इस टीवी की एक्चुअल कीमत ₹59,990 रुपए है ! फ्लिपकार्ट की तरफ से इस टीवी पर 48% का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है ! MOTOROLA Smart Google TV की खरीदारी पर 28, 991 रुपए की बचत मिल रही है !
साथ ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 और ₹5000 रूपए से अधिक ऑर्डर करने पर 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है !

Flipkart Big Billion Days


MOTOROLA LED Smart Google TV Inbuilt Box Speakers पर भारी छूट

फ्लिपकार्ट ने अपनी लिस्ट में सेल के लिए MOTOROLA Smart Google TV Inbuilt Box Speakers को ऐड किया है ! इसके अलावा इस EnvisionX 165 cm (65 inch) QLED Ultra HD (4K) मॉडल पर 43% परसेंट का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है ! यह मॉडल डिस्काउंट के साथ 39,999 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध है ! इसके एक्चुअल प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस 39,999 रुपए है ! साथ ही इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है !


MOTOROLA LED Smart Android TV With Inbuilt Box Speakers डिस्काउंट

MOTOROLA Android TV को फ्लिपकार्ट की सेल लिस्ट में 47% डिस्काउंट के साथ 1199 1,19,999 रूपए में लिस्ट कर दिया है ! बता दे इस टीवी की एक्चुअल प्राइस 2,30,400 रुपए है ! यानी इस टीवी की खरीदारी पर 1,10401 रुपए की बचत की जा रही है ! इस TV को 4,364 रेटिंग मिली है साथ ही 36 रिव्यू भी मिल चुके है ! इस टीवी का मॉडल EnvisionX 218 cm (86 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV with Inbuilt Box Speakers(86UHDADMBS5E) है !

MOTOROLA LED Smart Google TV- EnvisionX 127 cm (50 inch) Ultra HD (4K) मिल रही है कम प्राइस में

आप आप इस फ्लिपकार्ट सेल के दौरान MOTOROLA LED Smart Google TV- EnvisionX 127 cm (50 inch) Ultra HD (4K) को बहुत ही काम कीमत में खरीद सकते हैं ! इस पर 50% तक की भरी छूट दी जा रही है ! बता दे इसकी एक्चुअल प्राइस 51999 रुपए है ! इसके अलावा इसमें 26000 तक की बचत की जा सकती है !

MOTOROLA LED Smart Google TV with Inbuilt Box Speakers ऑफर


सेल लिस्ट में EnvisionX 109 cm (43 inch) Ultra HD (4K) मॉडल का MOTOROLA LED Smart Google TV with Inbuilt Box Speakers को 57% बम्प्पर डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया जा चूका है । बता दे इसकी एक्चुअल प्राइस 49,990 रुपए है। जिसको 20,999 रुपए में फिलिपकार्ट पर सेल किया जा रहा है।