CIBIL Score तेजी से बढ़ाने के लिए अपनाये ये 5 तरीके

cibil score

Improve CIBIL Score: जब भी आप बैंक से लोन लेते हैं या credit card के लिए आवेदन करते हैं, तब आपका CIBIL स्कोर अर्थात आपका CIBIL Score देखा जाता है। जितना अधिक CIBIL Score होगा, उतना आपको इसका लाभ होगा। क्योंकि कम CIBIL Score बैंक से लोन लेने और क्रेडिट कार्ड लेने जैसी कठिनाई पैदा कर सकता है।


अगर आप अपने CIBIL Score के बारे में अनजान हैं, तो आपको बता दें कि, CIBIL Score या Credit Score एक नंबर होता है, जो आपके Credit History को बताता है। इसमें शामिल है कि आपने कब, किस बैंक से ऋण लिया था और ऋण को समय पर चुकाया गया था या नहीं। यह संख्या आपकी क्रेडिट हेल्दीज को देखने में मददगार होता है। आज हम सिबिल स्कोर को तेजी से बढ़ाने के कुछ तरीके बताएंगे। जिसकी मदद से आप अपना CIBIL Score या Credit Score बढ़ा सकते हैं।


ऐसे बढ़ाएं CIBIL Score

यदि आपका CIBIL Score या Credit Score कम है, तो CIBIL Score को बहुत आसानी से बढ़ाया जा सकता हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, आपका CIBIL Score 700 से ऊपर होना चाहिए, जो 300-900 के बीच होता है।

यदि आपका CIBIL Score 700 के ऊपर रहता है, तो बैंक से लोन मिलना आसान हो जाता हैं। यदि आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो आपका आवेदन जल्दी स्वीकार हो जाएगा। उच्च CIBIL स्कोर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलने में भी मदद करता है। आज हम आपको सिबिल स्कोर बढ़ाने के उपाय के बारे में बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं CIBIL Score कैसे बढ़ाएं।


1. समय समय पर CIBIL Score की जांच करें !



आपको समय समय पर CIBIL Score की जाँच करनी होगी। साथी आपको अपनी Credit Card हिस्ट्री के लेनदेन का Statement भी देखते रहना चाहिए। अगर स्टेटमेंट की हिस्ट्री में ऐसा लेनदेन दिखे जो आपने किया ही नहीं। तो आपको इसकी तत्काल रिपोर्ट करनी होगी क्योंकि गलत लेनदेन के कारण आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता हैं।

2. Credit Card के Bills समय पर भुगतान करें !


यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो आपको हमेशा अपने Credit Card के Bills को समय पर भुगतान करना चाहिए, क्योंकि यदि आप बिल समय पर न भुगतान नहीं करते, तो आप पर लेट फीस लग सकती है, जिससे आपका सिबिल स्कोर भी कम हो सकता है। यही कारण है कि अपने बिल्स को समय पर भरना बहुत महत्वपूर्ण है।

3. Bank के लोन को समय पर भरें !

यदि आप पर बैंक का कोई लोन चल रहा है, तो आपको अपने बैंक के लोन को समय पर भुगतान करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आप इस लोन को समय के पहले भी भर सकते हैं। यदि आप अपने लोन को समय से पहले भुगतान करते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर बढ़ सकता है।

4. अधिक Credit Card के लिए आवेदन न करें !

यदि आपके पास 1 या 2 Credit Card हैं, फिर भी आप क्रेडिट कार्ड आवेदन करते हैं तो इसका असर आपकी सिबिल स्कोर पर पड़ सकता है जिससे आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।


5. Credit Card Limit का केवल 50% करें इस्तेमाल

बता दे की क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है। जिसे आपको कभी भी पूरा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, Credit Card Limit का केवल 50% या उससे कम ही इस्तेमाल करें।

CIBIL Score को बढ़ाने के लिए हमने आपको ऊपर दिए तरीके बताए हैं। जिसकी मदद से आप 2 से 3 महीने के अंदर अपना CIBIL Score 700 या उससे अधिक भी बढ़ा सकते हैं।


ऐसे Check करें अपना CIBIL Score

आपने CIBIL स्कोर को बढ़ाने के उपायों के बारे में सुना होगा. फिर भी, अगर आप cibil.com की वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और PAN Card के माध्यम से अपना क्रेडिट स्कोर देख सकते हैं। बता दें, आप सिर्फ cibil.com की वेबसाइट पर CIBIL स्कोर देख सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो Paytm, GPay और PhonePe जैसे पेमेंट ऐप्स का भी उपयोग करके भी अपना CIBIL Score चेक कर सकते हैं।