अब लोगों के लिए मोबाइल फोन सबसे महत्वपूर्ण चीज़ हुई है। कोई भी काम करने के लिए सभी अपना मोबाईल फोन जेब से सबसे पहले निकलता है। बता दें, हर काम के लिए अलग-अलग ऐप्स मौजूद हैं। जैसे ग्रॉसरी, खाद्य डिलीवरी, बैंकिंग आदि.. नई रिपोर्ट के मुताबिक़, पता चला हैं कि, लोग फोन पर क्या पसंद करना चाहते हैं। चलिए जानते हैं डिटेल में….
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggle2600 करोड़ ऐप्स किए गए डाउनलोड
गत वर्ष 1 जनवरी से 30 दिसंबर के बीच, भारतीय मोबाइल कंज्यूमर्स ने 2600 करोड़ ऐप डाउनलोड किए हैं । Data AI Analytics Platform के अनुसार, यह संख्या 2022 में डाउनलोड किए गए लगभग 2800 करोड़ एप्लिकेशन से लगभग 7 प्रतिशत कम है।
एक बार फिर गूगल रहा टॉप पर
गूगल ने दिखाया कि, वह सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप में से एक है। 1 जनवरी से 23 दिसंबर के बीच, Google App को 4 करोड़ बार डाउनलोड किया गया और Download संख्या लगभग 45 करोड़ पर पहुंच गई है।
गूगल प्ले स्टोर ने 158 करोड़ कमाए
भारत में विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टमों पर काम करने वाले एप स्टोर ने लगभग 3455 करोड़ रुपए की कमाई की है। गूगल प्ले स्टोर ने पिछले साल लगभग 158 करोड़ रुपये कमाए। C नामक एप स्टोर ने लगभग 133 करोड़ रुपए कमाए हैं , जबकि Dating App Bamble ने 91.5 करोड़ रुपए कमाए। इन एप्लिकेशनों की कमाई से पता चलता है कि, उनका यूजर बेस बढ़ा है, जिससे उनका अच्छा प्रदर्शन हुआ है।
गेमिंग ऐप्स हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड
विभिन्न ऐप कैटेगरीओं में डाउनलोड संख्या में सबसे आगे गेमिंग है। गेमिंग में 930 करोड़ डाउनलोड हैं। सोशल मीडिया केटेगरी (236 करोड़ से अधिक) और फोटो-वीडियो केटेगरी (186 करोड़ से अधिक) दूसरे स्थान पर हैं। फाइनेंस (160 करोड़), मनोरंजन (130 करोड़), खरीददारी (110 करोड़), बिजनेस (44.6 करोड़), शिक्षा (43.9 करोड़), प्रोडक्टिविटी टूल्स (99.5 करोड़) आदि रिपोर्ट में बताया हैं।