Hyundai Creta facelift : हुंडई क्रेटा अपनी कंपनी की एक SUV सेगमेंट में एक बहुत धुँवाधार कार है। अगर हम आंकड़ों की बात करें तो अक्टूबर 2023 में Hyundai Creta ने कुल 13077 यूनिट्स को सील किया है। हाल ही में हरियाणा का फरीदाबाद में Creta ने अपने नए वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट देखा गया है। इसके बाद क्रेटा लवर इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर के मुताबिक इस नई कार की लाइट और गिल में पुरानी के मुकाबले और मस्कुलर लुक मिलने वाला है। साथी इसमें सनरूफ का भी ऑप्शन मिलेगा। यह कर अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ मिलेगी।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleमिलता है 360 डिग्री का कैमरा (Hyundai Creta facelift)
नई कार में एडवांस्ड ड्राइवर सपोर्ट सिस्टम होगा। जो की, सेंसर से कंट्रोल होगा। साथ ही ये सिस्टम कार को कंट्रोल भी करेगा। इसके अलावा, नई कार में 1.5 लीटर का धाकड़ इंजन मिलेगा। इस के साथ कार में टर्बो इंजन भी दिया गया हैं। बता दे, कार में 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मौजूद हैं । इस 5 सीटर कार के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी, डिजिटल डिस्प्ले और स्पीडोमीटर आदि दिया गया हैं ।
160 hp पावर का दमदार इंजन और स्पिप्ट वर्टिकल हेडलाइट
नई Hyundai Creta 2024 के शुरू में आने की उम्मीद की जा रही है। फिलाहल साउथ कोरियन कंपनी Hyundai ने लॉन्च डेट और कीमत के बारे में
अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। Hyundai Creta Facelift के साथ नवीनतम ग्रिल और बंपर मिलने वाला हैं। जिसमे स्पिप्ट वर्टिकल हेडलाइट मिलने की उम्मीद है। साथ ही कार में 160 hp पावर का दमदार इंजन मिलेगा। बाजार में ये कार Kia Seltos जैसी कारो को टक्कर देती हैं। Hyundai Creta में डुअल टोन का ऑप्शन भी मौजूद होगा।
Hyundai Creta में मिलते है नए H-शेप के LED DRL
यह नई 2024 Hyundai Creta नए H-शेप LED DRL के साथ आ सकती हैं। जिसमे सेफ्टी के लिए दो एयरबैग मिलते हैं। इसके आलावा कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे धमाकेदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Hyundai Creta में बिग साइज एसयूवी में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने वाले हैं। साथ ही इसमें 6 स्पीड और 7 स्पीड का डबल कलच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मौजूद हैं। इसके आलावा Hyundai Creta में डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन वर्जन मिलेंगे ।