Loan Tips: आप भी Loan के चक्कर में फंस गए हैं तो अपनाये ये तरकीब आ सकती है ! जल्द मिलेगी राहत

loan tips

Loan Tips : कुछ लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेते है ! और समय पर न चुकाने पर कर्ज के मायाजाल में फसते चले जाते है ! आज के  समय में ऐसे कुछ ही लोग होंगे जो इस कर्ज के मायाजाल से बचे हुए है ! RBI के एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सिर्फ 15 फीसदी लोग अपनी जरूरत के लिए लोन लेते हैं, बाकी बचे हुए 85 फीसदी लोन अपने शौक और मौज करने के लोन लेते है ! लोन में मिलने पर शुरू में लोग बहुत खूश होते है लेकिन जबEMI की बात आती है तो कर्ज के माया जाल में और गहरे फसते जाते है ! अगर आप लोगो में से कोई इस कर्ज के मायाजाल में दब गए है तो आज हम आपको कुछ तरीके बतायेगे जिसको अपनाकर आप कर्ज के इस दबाव से बच सकते है ! आइये विस्तार से जानते है !

loan tips

1 किसी भी बड़े बैंक से लोन ले और लोन ऐप से बचें

home loan:अगर आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको लोन की जरुरत है या फिर आप किसी बड़ी समस्या में फंस गए हैं तो हमेशा किसी बड़े बैंक से ही लोन(loan tips) लें सकते है । आपको किसी भी प्रकार की लोन ऐप के चक्कर में नहीं पड़ना है ! बहुत सी लोन ऐप अपनी पॉलिसी में बदलाव कर ब्याज दबाव में फसाती हैं। इसके साथ में लोन ऐप की ब्याज दर सबसे काफी ज्यादा रहती है। इसलिए अगर दुबारा लोन लेने में लिए छोटे मोटे लोन(loan tips) के चक्कर में बिलकुल ना फंसे।

यह भी देखें: अब नहीं पड़ेगी रजाई की जरूरत, यह बेडशीट कर देगी आपको गर्म !

2 . अपनी ईएमआई समय से चुकाएं

अगर आपके पास पैसे हैं तो जितना हो सके अपनी ईएमआई को समय से पे करते रहें ! ऐसा करने आप अतिरिक्त ब्याज से आप बच जाएंगे। हम ऐसा इसलिए बता रहे है क्योकि इस कई बार देखा गया ही की अगर किस पर्सन के पास होता है तो वह अपने शौक के लिए उसे खर्च कर लेता है फिर जब EMI की बारी आती है तो वह कही न कही समस्या में फस जाती है !

3. दोबारा कर्ज न लें

भारत में अक्सर देखा जाता है कि एक लोन को चुकाने के लिए हम लोग दूसरा लोन (loan tips) ले लेते हैं। इससे ब्याज की दर डबल हो जाती है, क्योंकि हम किसी लोन को चुकाने के लिए उससे भी जयादा लोन ले लेते हैं। इसलिए उस लोन की ब्याज भी बढ़ जाता है ।

4. आपके के ऊपर ज्यादा कर्ज है तो पहले उसे चूका दे

अगर एक से ज्यादा लोन आपने लिए हुए हैं तो पहले ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट वाले लोन को चूका देना चाहिए। और जिसकी रेट ऑफ इंटरेस्ट कम है उसे बाद में चुका सकते है। लेकिन कई बार देखा गया है कि लोग ये देखते ही नहीं है कि रेट ऑफ इंटरेस्ट किस लोन की कितनी है । जिसकी वजह से वो प्लानिंग नहीं कर पाते हैं।