Startup India:जानिए कैसे नया बिजनेस शुरू करें ! ये 5 स्टेप फॉलो करें ! होगा अच्छा मुनाफ़ा

startup india

Startup India: देख के आर्थीक विकास को बढ़ने के लिए भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया की एक सराहनीय पहल है ! स्टार्टअप इंडिया का मेन मकसद लोगो को बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार देना है ! भारत सरकार स्टार्टअप इंडिया के तहत युवाओ के लिए बिज़नेस शुरू करने के लिए मौका देती है ! कई युवाओ के पास बिज़नेस आईडिया होती है लेकिन वह फंड नहीं होने के कारण बिज़नेस शुरू नहीं कर पाते है ! बता दे स्टार्टप इंडिया ऐसे युवाओ के लिए स्टार्टअप इंडिया फंड उपलब्ध करवाता है ! 

स्टार्टअप इंडिया योजना (Startup India yojna)

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टार्ट-अप इंडिया स्किम (Startup India) देश में बिज़नेस करने वाले युवाओ के लिए फाइनेंस एक फाइनेंस स्किम है ! इस स्किम के तहत SC / ST समुदायों को 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है ! इसके अलावा इस स्किम तहत आवेदक बच्चो को 50 हजार तक का लोन दिया जाता है ! वही युवाओ के लिए 5 लाख तक का लोन दिया हैं ! जिससे बिज़नेस में रूचि रखने वाले युवाओ को मदत मिल सके !

बता दे इस स्कीम (Startup India) के तहत 5.13 इन्क्यूबेटर द्वारा सहायता के लिए चुने गए स्टार्टअप से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। https://www.startupindia.gov.in
इस वेबसाइट के द्वारा एक विशेष रूप से निर्धारित किसी अन्य प्लेटफार्म पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाता है। बिजनेस मॉडल के लिए निर्धारित स्टार्टअप इंडिया रजिस्ट्रेशन फीस की दर केवल नाममात्र के लिए है। जिसमें 15 से 20 दिनों का समय लगता है।

ऐसे करें बिजनेस स्टार्टअप

  • सबसे पहले एक अच्छे बिजनेस आइडिया के बारें में सोचे जो आप करना चाहते है ।
  • जैसे ही आप अपना बिजनेस आइडिया फाइनल कर लेते हैं , उसके बाद आपको एक बिजनेस प्लान तैयार करना होगा यानी कि, आपको अपने आइडिया की डिटेलिंग करनी होगी की वह कैसे काम कर सकता है.
  • मार्केट के रिसर्च के बाद आपको अपने बिजनेस स्टार्टअप के लिए एक अच्छे नाम का चयन करना है जिससे आपके स्टार्टअप (startup india) की शुरुआत हो सके।
  • बिजनेस का नाम रखने के बाद अपने बिजनेस स्टार्टअप का पूरा मॉडल सभी जानकारी सहित आपको तैयार करना होगा ध्यान रखें नाम ऐसा होना चाहिए कि ,उस नाम का कोई ना कोई मतलब हो| साथ ही यह भी ध्यान रखें कि नाम छोटा हो
  • बिजनेस चाहे कैसा भी हो छोटा हो या बड़ा हो, उससे रजिस्टर करना बहुत ही जरूरी है | बिजनेस का पूरा मॉडल तैयार करने के बाद स्टार्टअप बिजनेस को रजिस्टर जरूर करें।
  • आपके लिए यह अच्छा होगा कि को फाउंडर प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी किसी भी फील्ड के को फाउंडर को चयन करें अगर आपने प्रोडक्ट बनाने की कोई पढ़ाई की है तो आप फाउंडर मार्केटिंग या फाइनेंस से जुड़ा को फाउंडर ले सकते है |