Maruti 800 कन्वर्टिबल यह क्यूट कार मार्केट में मचा रही धूम, खरीदने के लिए मची होड़

Maruti 800 convertible

Maruti 800 convertible: कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज़ होती है इसी के चलते कार लवर्स कार को अलग अलग तरीके से मॉडिफाई करते रहते है ! आये दिन सोशल मीडिया पर मोडिफाई कार के विडिओ वायरल होते रहते है ! दरअसल इन्ही में से एक ओपन रूफ Maruti 800 का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है !

Maruti 800 convertible


नेटिजन्स को पसंद आ रही कार


Maruti 800 कन्वर्टिबल कार का वीडियो वायरल होने के बाद लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है ! वीडियो में देखा सकता है Maruti 800 कन्वर्टिबल सड़क पर चलते हुए नजर आ रही है और लोग इस के वीडियो को धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नज़र आ रहे है!

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


Maruti 800 कन्वर्टिबल कार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है ! बड़ी तादाद में लोग इसे देख रहे है ! आपके जानकारी के लिए बता दे अभी तक इस वीडियो पर करीब 60 हजार से अधिक लाइक मिल चुकें है । यह वीडियो वायरल वीडियो फरीदाबाद का बताया जा रहा है ।लोग भी वीडियो पर धड़ल्ले से कमेंट करते नज़र आ रहे हैं। Maruti 800 कन्वर्टिबल कार के जबरदस्त लुक और डिज़ाइन की लोग तारीफ करते नज़र आ रहे हैं।

जमकर कर रहे है लोग कमेंट

Maruti 800 को देखकर लोग बड़ी संख्या में कमेंट्स कर रहे है ! Maruti 800 convertible लवर्स इस कार को मुँह मांगे दाम पर खरीदने के लिए तैयार है बता दे Maruti 800 यहाँ वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है ! एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ek dum badhiya car bana rakhi hai bhai ne.


पहले इसमें LPG मॉडल मिलता था

आपके जानकारी के लिए बता दें पहले Maruti 800 यह कार जबरदस्त पावरट्रेन और फीचर्स के साथ मिलती थी।इस कार में 796 cc का दमदार इंजन मिलता था । जो कि सड़क पर 37.0 Bhp की पावर देती थी । कार में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन शामिल है। इसके माइलेज की बात करें तो Maruti 800 में सड़क पर 14.0 से 16.1 kmpl तक की माइलेज देती है। हालांकि यह कार केवल पेट्रोल वर्जन के साथ आती है। कंपनी ने कुछ समय तक के लिए इस कार का LPG मॉडल बाजार में लॉच किया था ! Maruti 800 की शुरूआती कींमत 2.06 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 2.38 लाख रुपये एक्स शोरूम जाती है !