यहाँ बेचे अपना Second Hand Phone मिलेगा तगड़ा पैसा

second hand phone

second hand phone:आज के समय की टेक कंपनियां अपने कस्टमर्स बढ़ाने और कॉम्पिटिशन से आगे बढ़ने के लिए नयी टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन मार्केट में लाती रहती है ! इसकी के चलते यूजर्स अपना पुराना हो चूका फ़ोन बदलना चाहते है ! और पुराना फ़ोन बेचना चाहते है, ऐसे यूज़र्स के लिए आज हम ऐसे 5 प्लेटफार्म लेकर आये है जहाँ पर Second Hand Phone को अच्छे रेट में बेचकर मोटा पैसा मिल सकता है ! आइये जानते है उन 5 वेबसाइट के बारे में जहा Second Hand Phone बेच सकते है !

second hand phone

अपना पुराना फ़ोन कहाँ बेचें ?

आप अपना Second Hand Phone इन 5 वेबसाइट के जरिये अच्छे रेट में आसानीसे से बेच सकते है !

1. Amazon

अगर आप अपने सेकेंड हैंड फ़ोन (used phone) को बेचकर नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो इसके लिए ई-कॉमर्स साइट अमेज़न प्लेटफॉर्म इसमें माहिर है ! इस Amazon वेबसाइट पर Used Smartphone बेचने पर पैसे तो नहीं मिलते है लेकिन इसमें Exchange Offer के तौर पर नए फ़ोन खरीदने पर Amazon दमदार डिस्काउंट ऑफर करती है ! आप इस वेबसाइट के जरिये आपको कोनसा भी फ़ोन लेना हो अमेज़न इंडिया आपके पुराने फ़ोन की बेस्ट वैल्यू दे सकती है !

2. Flipkart

फ्लिपकार्ट भी Amazon के तरह नए स्मार्टफोन के सेल पर अच्छा खासा एक्सचेंज ऑफर देती है ! यहां पर भी Amazon की तरह नया फोन खरीदने के पर यदि आप अपना पुराना मोबाइल Exchange में देते हैं तो इसमें अच्छी खासी छूट मिलती है। आपके जानकारी के लिए बता दे टूगुड (2Gud) नाम की वेबसाइट के साथ भी फ्लिपकार्ट की साझेदारी है टूगुड (2Gud) Second Hand Phone खरीदने और बेचने का काम करती है।

3. Cashify

पिछले कुछ समय से Second Hand Phone की खरीद पर कैशिफाई का नाम उभर कर सामने आया है । इस वेबसाइट के जरिये पुराने और Used Smartphone को ख़रीदा जा सकता है और बेचा जा सकता है । Cashify में एक अच्छी बात यह है कि इसके कुछ स्टेप्स में ही बता दिया जाता है कि आपके फ़ोन की वैल्यू कितनी है ! इससे यूजर को फोन सेल का फैसला आसानीसे कर सकता है !

4 . OLX

OLX को सभी लोग अच्छे से जानते है ! ओएलएक्स पुरानी चीजों को बेचने व खरीदने का पुराना हब है । अगर हम मोबाइल फोंस की ही बात करें तो OLX प्लेटफॉर्म खरीदने वाले और बेचने वाले व्यक्ति के बीच डायरेक्ट कॉन्टेक्ट करवा देता है। जहा पर अपने सेकेंड हैंड फोन बेचना है वह सारी डिटेल्स OLX पर लिकना पड़ता है और जो भी इच्छुक व्यक्ति फोन खरीदने में इंटरेस्ट रखता है, वह व्यक्ति सीधे बेचने वाले शख्स से संपर्क या बातचीत कर सकता है !

5 . Cash for Phone

कैश फोर फोन बोले तो इस मैदान का नया खिलाडी है लेकिन इसके इजी प्रोसेस के चलते अन्य प्लेटफॉर्म को पूछे छोड़ देता है ! इसकी प्रोसेस इतनी इजी है की आप इस वेबसाइट पर जाकर आप डायरेक्ट अपने फोन और मॉडल नंबर की डिटेल डालकर आसानीसे चेक कर सकते हैं कि Second Hand Phone के बदले में अधिकतक कितने रूपये की कींमत मिल सकती है । इस वेबसाइट पर यह सेल वैल्यू जानने के लिए किसी तरह से लॉगइन करने की जरूरत नहीं होती है ! आप डायरेक्ट चेक कर सकते है !