रोजाना कमाइए $50 से $100 डॉलर अपनाइए ये 11 तरीके

online paise kaise kamaye

डॉलर में कमाई कैसे करें  ?  (online paise kaise kamaye)

आज के दौर में हर कोई कम समय में अधिक पैसे कमाना चाहता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आपके मन के अंदर डॉलर का जरूर ख़याल आया होगा। जैसा कि, आप सभी जानते हैं। 1 डॉलर भारत में लगभग ₹83 रुपए के बराबर होता है। हम हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। अगर हम हर दिन $40 से $50 डॉलर कम लेते हैं। तो हम महीने के अंत तक लाखो रुपये कमा सकते हैं।

आजकल हर कोई डॉलर में पैसा कमाना चाहता है। हर दिन सोशल मीडिया पर Dollar Me Paise Kaise Kamaye ये सर्च किया जाता है। अगर आप भी ये सर्च कर के थक चुके हैं और कोई रास्ता नहीं मिल रहा हैं। तो ये जानकारी खास आपके लिए हैं।

हम बस आपको इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ने की सलाह देंगे क्योंकि इस लेख में हम आपको कई तरह से डॉलर में पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ।


क्या होता हैं डॉलर ( What is Dollar in Hindi )

हम सभी जानते हैं कि, भारत में रुपए (₹) ठीक वैसे ही चलते हैं जैसे अमेरिका में डॉलर ($) चलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि दोनों मुद्रा का नाम है।

अक्टूबर 2023 को डॉलर की वैल्यू भारत की करेंसी के हिसाब से बढ़ी है। जो लगभग ₹83 रुपए है। यह ऊपर-नीचे होता रहता है बता दें, ये कभी भी फिक्स नहीं होता। 20 से भी अधिक देशों में डॉलर का उपयोग होता है।


कैसे कमाए डॉलर में पैसे ? ( dollor me paise kaise kamaye )


डॉलर में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन आज हम सिर्फ उनके बारे में बताएंगे जो रियल हैं। जिसपर आप अधिक समय तक काम कर सकेंगे।

लेकिन आगे बढ़ने से पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि, कोई भी काम पैसे कमाने के लिए किया जाता है। लेकिन, इसके लिए आपको शुरुवात में बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी। तभी आप डॉलर में पैसे कमा सकेंगे।


1. Free Blog या Website बनाकर

  • डॉलर में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन ब्लॉगिंग सबसे अच्छा है। ब्लॉगिंग, आम तौर पर, एक डिजिटल डायरी है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट के माध्यम से अपने विचार, ज्ञान, अनुभव आदि को लिखकर दुनिया भर में भेज सकते हैं।
  • ब्लॉगिंग करने के दो तरीके हैं। जैसे Paid और Free आज हम आपको फ्री ब्लॉगिंग करके डॉलर में पैसे कमाना सिखाएंगे। Blogger.com गूगल का उत्पाद है। जिसके माध्यम से आप एक फ्री ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं और ब्लॉगिंग करके डॉलर में पैसे कमा सकते हैं।
  • ब्लॉग बनाने से पहले आपको एक niche चुनना होगा, जो एक कैटेगरी होगी। जिसके विषय पर आप अपना लेख लिखेंगे।
  • अब हम आपको Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाकर डॉलर में पैसे कमाने का पूरा Process Step By Step बताने वाले हैं।
  • पहले आप Blogger.com पर जाकर अपना ब्लॉग बना लें ।
  • फिर आपको अपने ब्लॉग के लिए डोमेन खरीदना होगा। आप डोमेन को Godaddy या किसी अन्य डोमेन प्रोवाइडर से खरीद सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपने Blog पर अच्छी Theme का उपयोग करना होगा।
  • आपको अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से सेट करना होगा । ताकि ये यूजर-फ्रेंडली दिखे।
  • अब आपको अपने Blog पर Article या Blog Post लिखना होगा । इसके बाद लिखें Article को Publish करना होगा ।
  • अपने लिखे Blog को गूगल में रैंक कराने के लिए आपको SEO करना पड़ेगा।
  • आपने लिखे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए Blog को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं।
  • बता दें, Blog से पैसे कमाने के लिए Blogger को Google Adsense का Approval लेना पड़ेगा।
  • Google Adsense का Approval मिलने के बाद आपको अपने लिखे ब्लॉग पर Ads को सेटअप करना होगा। इसके बाद ही आप Blog से पैसे कमा सकते हैं।
  • बता दें, आपको Blog वेबसाइट पर कम से कम एक दिन में 15 से 20 Article लिखने होंगे और Article 5 Pages के होने चाहिए।

2. Freelancing करके

  • वर्तमान में कमाई करने का सबसे आसान तरीका फ्रीलांसिंग है। आइए जानते हैं कि, फ्रीलांसिंग क्या है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।
  • पहले हम जानते हैं कि, फ्रीलांसिंग का अंत क्या होता है। फ्रीलांसिंग का मतलब है कि, किसी कंपनी या इंडिविजुअल को कोई काम ऑनलाइन देती हैं। उस काम को पूरा करने के बाद फ्रीलांसर को पैसे दिए जाते हैं।
  • Freelancer का अर्थ है कि, आप स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं। चाहे आप घर पर हों या कहीं दूर हो। फ्रीलांसिंग करके आप पैसे कमा सकते हैं।
  • यदि आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करना होगा। बता दें, आप वेबसाइट या सोशल मीडिया पर फ्रीलांसिंग का काम ढूंढ सकते हैं।

चलिए STEP BY STEP जानते हैं कि, सक्सेसफुल फ्रीलांसर बनने के लिए क्या करना होगा।

  • सबसे पहले आप जिस काम में Expert हैं उसे चुन ले। आप Video Editor, Graphic Designer, C ontent Writer आदि फील्ड से हैं। तो आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आपको अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग जितनी लर्निंग ले सकते है
  • अब आपको सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहक ढूंढना होगा और उनके लिए निशुल्क एक या दो प्रोजेक्ट करके देने होंगे ।
  • ऐसा करने से आपका एक पोर्टफोलिओ भी बन जाएगा। साथ ही अगर आपको फ्रीलांसिंग में ग्राहक चाहिए तो, आपको काफी पोर्टफोलिओ की आवश्यकता होगी।
  • अब आप बड़े-बड़े फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर जाकर Jobs के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथी ही वहां से पैसे भी कमा सकते हैं।


Highest Paying Freelancing Niches

नीचे हमने कुछ क्षेत्रों का उल्लेख किया है। जो 2024 में काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी में भी इंटरेस्ट रखते हैं। तो आप ये try करें ।

  • Social Media Marketing
  • Customer Service
  • Transcription
  • Email Work
  • Video Scriptwriter
  • Graphic Design
  • Photo Thumbnail & Logo Design
  • General Virtual Assistant
  • Content Writing
  • Editing and Proofreading
  • Social Media Management
  • Top Freelancing Site

वर्तमान में Freelancing से पैसे कमाने के लिए कुछ बेहतरीन वेबसाइट हैं। जहाँ आप अपना एकाउंट बना सकते हैं।

Freelancer.com
Fiverr
Urban Pro
Guru
Upwork
PeoplePerHour
Listverse
ContentWriters.com

3. YouTube पर वीडियो बनाकर

जब बात फ्रीडम डॉलर से पैसे कमाने की बात आती हैं तो , सबसे अच्छा ऑप्शन YouTube है, जिसे रोजमर्रा हर कोई इस्तेमाल करता है। लेकिन क्याआपने कभी सोचा है कि, कोई यूट्यूब से कैसे पैसे कमा सकते हैं? अगर इसका जवाब है हाँ, तो यूट्यूब के जरिये हम अच्छा-ख़ासा पैसा कमा सकते है ! आप यूट्यूब पर वीडिओज़ अपलोड करके अच्छा ख़ासा पैंसा कमा सकते हैं।

चलिए STEP BY STEP जानते हैं कि, आप यूट्यूब से डॉलर में पैसे कैसे कमा सकते हैं।

  • YouTube से डॉलर कमाने के लिए ये STEP फॉलो करे।

    सबसे पहले आपको YouTube पर खुद का चैनल ओपन करना होगा।
  • आपको आपके इंटरेस्ट के हिसाब से Niche सेलेक्ट करना होगा।
  • आपको पता होना चाहिए कि, आप किस विषय पर वीडियो अपलोड करेंगे।
  • इसके बाद आपको अपने चैनल का Unique नाम रखना होगा। ताकि आप आपके यूट्यूब चैनल को 1st Rank पर ला सके।
  • साथ ही आपको चैनल का Logo और Banner बनाना होगा।
  • आप अपने Niche के हिसाब से वीडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं।
  • यदि आपको अधिक व्यूज चाहिए तो आपको डिजाइन किए गए Thumbnail पर फोकस करना होगा। अगर आपको थंबनेल बनाना नहीं आता तो यूट्यूब से सीख सकते हैं ।
  • अब आपको अपने यूट्यूब वीडियो को SEO करना होगा। आप SEO से संबंधित बहुत सारे वीडियो यूटूब पर देख सकते हैं ।
  • ऐसा करने से आपके विडिओ की Rank बढ़ेगी। साथ ही व्यूज की बारिश भी होगी।
  • बता दे, आप अपने वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर सकते हैं।

ऐसे बनाएं यूट्यूब पर चैनल

  • Step: 01:आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले अपना यूट्यूब ऐप ओपन करना होगा। आपको याद रखना चाहिए कि, आप उसी जीमेल आईडी से यूट्यूब में लॉगिन करे जिससे आपको आपका चैनल खोलना हो ।
  • Step: 02 : आपके दाहिने तरफ प्रोफाइल दिखेगा उस पर आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • Step: 03: अब आपको Your Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • Step: 03 : इसके बाद आपको Your Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 04: अब आप अपने चैनल का नाम और प्रोफाइल चित्र अपलोड करने के लिए Create Channel पर क्लिक करें ।
  • Step: 05: बता दे कि, अब आपका चैनल पूरी तरह से बन चुका है

यदि आप YouTube पर सफल होना चाहते हैं, तो हर हफ्ते उचित समय पर वीडियो अपलोड करना होगा ।

कैसे कमाए यूट्यूब से पैसे ?

  • यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर कन्सिस्टेंटली बनाना होगा। जिससे आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होगा।
  • अगर आप एक छोटा वीडियो बनाते हैं, तो आपको 10 Million व्यूज और1000 Subscribers करने होंगे। साथ ही 4000 घंटे का watchtime पूरा करना होगा। फिर आप यूट्यूब से पैसे कमा सकेंगे।


4. Quora के माध्यम से

Quora एक तरह का ऑनलाइन क्वेश्चन है साथ ही ये एक आंसर Forum भी है। इस वेबसाइट से दुनिया भर से बहुत से लोग जुड़े हुए हैं। जिसमें वे अपने प्रश्नों को पोस्ट करते हैं और यदि वे किसी प्रश्न का जवाब जानते हैं तो जवाब पाते हैं।

तो उस पर आंसर दिया जाता हैं । Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप किसी भी विषय या टॉपिक पर प्रश्न पूछ सकते हैं। आपको कुछ ही समय में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हैं। बता दें, दुनिया भर में यह 81वीं सबसे बड़ी वेबसाइट है।


यह देश-विदेश में व्यापक रूप से Quora उपयोग किया जाता है। 7 करोड़ से अधिक organic keyword Google पर पहुंचकर Rank करते हैं और 12 करोड़ से अधिक organic ट्रैफिक Quora पर आता है, जो एक सामान्य ब्लॉगर की सोच से भी अधिक है।

तो हम आपको बता दें कि Quora वेबसाइट से घर बैठे पैसे कमाने के इच्छुक लोगों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • Step 1: Quora Se Paise Kaise Kamaye बता दें, सबसे पहले आपको Quora की Official Website के Home – Page पर जाना होगा।
  • Step 2: इसके बाद आपको अपना Email और Password Fill करके Login करना पड़ेगा।
  • Step 3: साथ ही आपको दिखाए गए चित्रो को Choose करना पडेगा और Submit के Option पर क्लिक करना होगा।
  • Step 4: अब आपको इस पेज के ऊपरी दाहिने कोने पर अपने नाम का पहला अक्षर दिखेगा। जिस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको एक नया विकल्प दिखाई देगा। जहां आपको Monetize पर क्लिक करना होगा।
  • Step 5. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने देश का चयन करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • Step 5: यह क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जहां आप अपने देश को चुनकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • Step 6:अब आपको इस पेज पर Create A Space का ऑप्शन देखेंगा । इस पर क्लिक करना होगा।
  • Step 7: इस पेज पर जाकर आपको Get Started के ऑप्शन को क्लिक करना होगा । इसके बाद आप अपनी पोस्ट बना सकते हैं।

Quora से डॉलर में पैसे कमाने के लिए इन निर्देशों का करना होगा ।


डॉलर में Quora से कैसे कमाए पैसे

  • अगर आप Quora Space से पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 2018 में Quora Space नामक एक फीचर लॉन्च किया गया था। यदि आप इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं। तो आप इसका लाभ उठाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
  • यह करने के लिए आपको अपना Quora Space अकाउंट बनाना होगा। जिसमें आप काफी जानकारी रखते हैं। यदि आप इसे अपनी Skill से बनाते हैं। बता दे इसके लिए आपको नियमित रूप से पोस्ट करना हैं ।
  • Quora आपके क्वोरा स्पेस में Earning Tab को एक्टिवेट करता है। जिससे आपके धीरे-धीरे फॉलोअर्स बढ़ने लगते हैं।
  • Quora से आपकी Earning होनी शुरू हो जाएगी। बता दें, जब आपके अकाउंट में $10 जमा हो जाते हैं तब आप जमा हुए पैसे को अपने अकाउंट में आराम से ट्रांसफर कर सकते हैं। आप भी Quora से पैसे कामना चाहते हैं तो आज ही ये काम शुरू कर दें।
  • Quora Space एक ग्रुप की तरह है। फेसबुक पर एक ग्रुप बनाने की तरह यहां भी आप Quora Space नामक एक ग्रुप बना सकते हैं। जब आप Quora स्पेस बनाते हैं। तो आप सवालों के जवाब वहाँ दे सकते हैं।
  • इसके अलावा, Quora स्पेस में और अधिक लोगों को जॉइन करना होगा। इसके बाद ही एड्स आपके सवाल या जवाब पर दिखाई देगा। आपको इस एड्स के लिए पैसे दिए जाएंगे ।

जब आप यहाँ $1 पूरे करेंगे। बाद में आप इस रकम को अपने बैंक खाते में आसानी से ट्रांसफर कर भी कर सकते हैं। हालाँकि दस डॉलर पूरे होने पर Quora आपके क्षेत्र की समीक्षा करता है।