सबकी धज्जियां उड़ाने आया OPPO का 5G Phone, क़ीमत सिर्फ़ 15 हजार रूपये।

oppo a59 5g

OPPO A59 5जी फोन भारत में दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल की कीमत सिर्फ 14,999 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलने वाली है। साथ ही इस फोन का बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। OPPO A59 में Silk Gold और Starry Black कलर में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन उपलब्ध हैं।

स्क्रीन : OPPO A59 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमे 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन आती है। साथ ही इसमें 720 पिक्सल ब्राइटनेस और 96% NTSC कलर गामुट मौजूद हैं।

प्रोसेसर : OPPO A59 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करता है। जो 7 नैनोमीटर फेब्रिक्शन पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट पर रन करता है। OPPO A59 आक्टाकोर प्रोसेसर 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर करता है । वही इसमें ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 जीपीयू दिया गया है।

ये भी देखें: सिर्फ 30 मिनट लैपटॉप हो जाएगा 70% चार्ज, Lenovo ने लॉन्च किया पावरफुल हार्डवेयर Laptop !

रैम और स्टोरेज : OPPO A59 5G फोन में 4जीबी और 6जीबी रैम सपोर्ट करती है। इस फोन में 6 जीबी रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी मिलती है, जो A59 5G को 12 जीबी रैम जैसी ताकत देती है। OPPO A59 5G में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

कैमरा : OPPO A59 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया हैं। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल बोका लेंस और एलईडी फ्लैश मिलता हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद हैं।

बैटरी : OPPO A59 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी के साथ आता हैं । इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी है, जो इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज कर सकती है।

ये भी देखें: चुटकी में Paytm वॉलेट से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें पैसे, नहीं देना होगा कोई चार्ज !

अन्य फीचर्स : OPPO A59 5G फोन 7 5G Bands सपोर्ट के साथ आता हैं। जिसमें 3.5mm जैक, साईड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 रेटिंग सहित बेसिक कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।