OLA S1 Air से भी सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई नयी Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर

Simple Dot One

Simple Dot One Launch: 2023 में कई इलेक्ट्रिक दो व्हीलर लॉन्च हो चुके है । वहीं अब दिसंबर के अंत में, Simple Energy ने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर, Simple Dot One को पेश कर दिया हैं ! बता दें कम्पनी ने पहले सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था , जो सिंपल डॉट वन से अधिक महंगा था। Simple Dot One का एक्स-शोरूम प्राइस 1,39,999 रुपये है। वर्तमान ग्राहकों को सिंपल वन से डॉट वन पर बदलने की पहली प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन 27 जनवरी से सभी ग्राहकों की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी।

Simple Dot One में मिलते है चार कलर ऑप्शन

Simple Dot One की प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 1947 रुपये में की जा सकती है. डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंपल वन के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड सब-वेरिएंट जैसा दिखता है. इसमें फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जो 160 किमी आईडीसी रेंज प्रदान करती है ! यह Simple Dot One चार कलर- नम्मा रेड, ब्रेज़ेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आती है . साथ ही डॉट वन 750W चार्जर के साथ आता है.

महज 2.77 सेकंड में पकड़ लेती है 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

Simple Dot One महज 2.77 सेकंड में 0–40 km/h की रफ्तार पकड़ सकता है। जो 8.5 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर 3.7 किलोवाट की बैटरी पैक के साथ आता है। वहीं सेफ्टी फीचर्स में सीबीएस और इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं स्कूटर में टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और ऐप कनेक्टिविटी भी मौजूद है।

Ola S1 Air से  सीधी टक्कर

सिंपल डॉट वन बाजार में ओला S1 एयर से मुकाबला करेगा। बता दें Ola S1 Air की कुल रेंज 151 किलोमीटर है। यह स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 km/h की स्पीड हासिल कर सकता है।

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 6KW तक की पिक पावर जनरेट कर सकता है ! जिसकी टॉप स्पीड 90kmph की है. इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ-साथ कई ड्राइविंग मोड्स भी शामिल हैं.


new electric scooter