बड़ी खबर। Phone Pay और Google Pay 31 दिसंबर के बाद हो सकता है बंद

Phone Pay

NPCI Guidelines for Banks : जो ग्राहक बैंकों में डिजिटल भुगतान करने के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं। उनके लिए ये बेहद खास खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक आपके UPI आईडी पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाला है। इस फैसले से लाखों ग्राहकों के थर्ड पार्टी ऐप जैसे Phone Pay और Gpay बंद हो सकते हैं।

ऐसे यूजर्स की UPI आईडी होगी बंद

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गाइडलाइन में कहां है कि, बैंक और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर्स ऐसे ग्राहकों की UPI आईडी और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की पहचान करें। जिन्होंने पिछले 1 साल या उससे अधिक समय से अपनी यूपीआईडी का इस्तेमाल नहीं किया है। संस्थान ने ऐसी UPI आईडी को बंद करने की निर्देश जारी कर दिए हैं।

NPCI ने कहा कि सभी TPPAP और PSP बैंक ग्राहकों की UPI आईडी और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को पहचान करेंगे । जिन UPI आईडी से पिछले एक वर्ष में कोई क्रेडिट या डेबिट की लेनदेन नहीं हुयी है, ऐसे यूजर्स आने वाले नए साल के बाद से UPI पर पेमेंट नहीं कर सकेंगे । हालांकि, अभी तक संस्थान ने यह जानकारी नहीं दी है कि, बंद हुई है UPI को फिर से शुरू किया जा सकता है या नहीं ? अगर ऐसा हुआ तो उस पर क्या कार्यवाही हो सकती है

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

NPCI ने एक नवीनतम आदेश में बैंकों और थर्ड पार्टी सेवा प्रदाता कंपनियों को बताया कि, ऐसे ग्राहक जिसने UPI ID यूज़ करना बंद किया उन्हें पहचान ने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है। संस्था का कहना है कि इस निर्देश का उद्देश्य केवल यह है कि पैसा गलत व्यक्ति को नहीं भेजा जाए और न ही इसका ना ही गलत इस्तेमाल किया जा सके। NPCI ने कहा कि, जब लोग अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं, तो वे उससे जुड़े UPI ID को भूल जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 90 दिनों तक बंद रहने के बाद अगर वह नंबर किसी दूसरे को अलर्ट हो जाता है। तो गलत ट्रांजैक्शन की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।


UPI ID बंद करने से पहले भेजा जाएगा ईमेल

NCPI बैंकों के थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस जैसे कि, Gpay, Phone Pay पर आदेश दिया गया है कि, ग्राहक की UPI ID बंद करने से पहले उन्हें एसएमएस या फिर ईमेल भेजा जाएगा। अगर इसके बाद भी ग्राहक इसका रिप्लाई नहीं देता है। या कोई प्रतिक्रिया नहीं करता है, या फिर उस आईडी से लेनदेन नहीं करता है। तो उस आईडी को बंद कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत में पिछले कुछ वर्षों में UPI लेनदेन की डिमांड काफी बढ़ती ही जा रही है। NCPI के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2023 में देश भर में 10 अब से भी ज्यादा अधिक UPI लेनदेन किया जा चुके हैं। यह संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।