pm ujjwala yojana : भारत सरकार ने बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ा दी है केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन से पहले माता और बहनों को रक्षाबंधन का यह तोहफा दिया है। मोदी सरकार की उज्जवला योजना (pradhan mantri ujjwala yojana) के तहत लाभार्थियों को LPG गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता दिया जाएगा। बता दें मोदी सरकार ने 2016 में उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। किसे 200 रुपये सस्ता सिलेंडर (lpg gas price)मिलेगा?
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleमोदी सरकार ने 2016 में उज्जवला योजना (pradhan mantri ujjwala yojana) की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत पहले से ही 200 रुपये की छूट हर सिलेंडर पर मिल रही है। अब मंगलवार रात केंद्र सरकार के ऐलान के बाद लाभार्थियों को 200 रुपए और यानी पूरे मिलाकर 400 रुपये की छूट मिलेगी।सबसे ख़ास बात है कि उज्जवला स्कीम (pm ujjwala yojana lpg) के तहत लाभार्थी को न केवल कनेक्शन फ्री मिलता है बल्कि पहला सिलेंडर (lpg gas cylinder price) भी फ्री मिलेगा। हाल फिलहाल में उज्जवला योजनाका लाभ करीब 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिल रहा है|
किसको मिलेगा उज्जवला योजना का लाभ
जो गरीबी रेखा से नीचे यानी BPL परिवार से आते हैं। इस योजना (ujjwala yojana in hindi) का लाभ सिर्फ वही लोग ले सकते है , योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा । साथ ही BPL कार्ड भी देना होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो गरीबी रेखा के नीचे होते हैं उन्ही परिवारों का BPL का कार्ड बनता है !
आवेदन करने के लिए पात्रता
- उज्ज्वला योजना में केवल महिलाये ही आवेदन कर सकती है।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी जरूरी है।
- एक घर में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए
- वयस्क महिला – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले व्यक्ति जो एसईसीसी परिवारों या 14 सूत्री घोषणा के मुताबिक वह किसी भी गरीब परिवार के द्वारा सूचीबद्ध होना चाहिए।
उज्ज्वला कनेक्शन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आपको उज्जवला कनेक्शन के लिए ई केवाईसी करना आवश्यक है (असम और मेघालय को छोड़कर )
- आवेदक का आधार कार्ड और एड्रेस प्रमाण पत्र होना जरूरी है.
- जिस भी राज्य से आवेदन किया जा रहा है उसे राज्य द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड को प्रमाणित करने वाला अन्य राज्य सरकार के डाक्यूमेंट्स अनुबंध के मुताबिक स्व-घोषणा (प्रवासी आवेदकों के लिए)
- डॉक्यूमेंट में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार में मौजूद वयस्क सदस्यों का आधार
- बैंक खाता संख्या और उसका IFSC कोड