Huawei Mate 60 Pro को चीन में लांच किया गया ! Huawei Mate 60 Pro और पी60 को फीचर को अपडेट किया गया है। इसमें ख़ास बात यह है की Huawei Mate 60 Pro स्मार्टफोन बिना सिग्नल के भी अन्य किसी भी स्मार्टफोन पर कॉल कर सकता है क्योंकि यह सैटेलाइट कॉलिंग फीचर से लैस है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleइस हैंडसेट में 6.82-इंच AMOLED डिस्प्ले शामिल है ! जो 1Hz और 120Hz और 300Hz टच सैंपलिंग दर के बीच है ! यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है ! चीनी निर्माता के नए हैंडसेट में डिस्प्ले के शीर्ष पर तीन होल-पंच कटआउट हैं जिनमें एक सेल्फी कैमरा और 3डी टाइम ऑफ फ्लाइट (टीओएफ) सेंसर है।
बिना सिम नेटवर्क कर सकेंगे कॉल
Huawei Mate 60 Pro Launched मेट 60 प्रो और पी60 पर भी दो-तरफ़ा टेक्स्टिंग का सपोर्ट करने के लिए फीचर को अपडेट किया गया है। Huawei Mate 60 Pro से आप मोबाइल बिना सिग्नल के भी अन्य स्मार्टफोन पर कॉल कर सकता है क्योंकि यह हुआवेई का पहला स्मार्टफोन है जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
यह भी देखें: Harsingar का पौधा इन 5 बीमारियों करता हैं दूर, हैरान करने वाले फायदें
Huawei Mate 60 Pro की कीमत
huawei mate 60 pro price फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6599 युआन (लगभग 75,800 रुपये) रखी गई है इसके अलावा हैंडसेट के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6599 युआन मतलब (लगभग 75,800 रुपये) रखी गई है ! इसे चीन में हुवावे के Vmall ऑनलाइन स्टोर के जरिए ख़रीदा जा सकता है !
Huawei Mate 60 Pro के फीचर्स
हुवावे मेट 60 प्रो स्मार्टफोन में 6.82 इंच फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं ! Huawei Mate 60 Pro चार अलग-अलग कलर ऑप्शन ग्रीन, सिवलर, पर्पल और ब्लैक में उपलब्ध है। इसके अलावा यह हुआवेई का पहला स्मार्टफोन है जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में कुछ जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शामिल हैं। इसके अलावा Huawei Mate 60 Pro में ट्रिपल-रियर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें OIS क्षमता वाला 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP टेलीफोटो OIS लेंस है जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है।
यह भी देखें: Hyundai की यह नई धांसू इलेक्ट्रिक कर सिर्फ 18 मिनट में होगी चार्ज
Huawei Mate 60 Pro का कैमरा
huawei mate 60 pro camera में रियर कैमरा वेरिएबल अपर्चर को सपोर्ट करता है। इसमें XMAGE कैमरा सिस्टम सुपर नाइट मोड, सुपर मैक्रो, मैक्रो PiP, प्रो मोड, स्लो मोशन, मल्टी कैमरा और AI फोटोग्राफी मोड के साथ आता है । इसके अलावा, इसमें 4D प्रेडिक्टिव फोकस ट्रैकिंग शामिल है, ताकि फोटो ब्लर न हों, और
भी कई अन्य मोड भी शामिल हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए HDR सपोर्ट के साथ 13MP का कैमरा है। इसमें एआई रिमोट, वायरलेस पेमेंट्स और ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले के लिए भी सपोर्ट मिलता है।
Huawei Mate 60 Pro बैटरी
Huawei Mate 60 Pro में 5,000mAh की बैटरी है जो 88W तक फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।