Realme ने 5G स्मार्टफोन की रेंज में और एक स्मार्टफोन पेश किया हैं, जिसका नाम Realme C67 हैं। बता दें, इस डिवाइस में यूजर्स को 6.72 इंच का एचडी + डिस्प्ले, 6GB रैम, 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट आदि.. फीचर्स दिए हुए हैं। चलिए जानते हैं, इस मोबाइल कि कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में …
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleRealme C67 5G की कीमत।
- Realme C67 5G स्मार्टफोन इंडिया में दो स्टोरज के साथ लॉन्च हुआ हैं।
- इस स्मार्टफोन में 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलती हैं। जिसकी क़ीमत सिर्फ 13,999 रुपये है।
- साथ ही इस स्मार्टफोन में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज भी मिलती हैं। जिसकी क़ीमत सिर्फ 14,999 रुपये हैं।
- इस स्मार्टफोन में सनी ओएसिस और डार्क पर्पल जैसे दो कलर ऑपेशन मिलेंगे।
- Realme C67 5G की सेल रियलमी वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन मोड पर 20 दिसंबर से शुरू होने वाली हैं।
- बता दें, 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रियलमी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल मिलने वाली हैं। जिसमें ग्राहक को 2,000 रुपये का लॉन्च ऑफर डिस्काउंट मिल सकता हैं।
Realme C67 5G स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Realme C67 5G मोबाइल में 6.72-इंच का FHD+ IPS LCD मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 2400 X 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 91.40 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 680निट्स ब्राइटनेस दी गई हैं।
- प्रोसेसर: स्मार्टफोन में ब्रांड ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट मिलता हैं। साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए माली G57 MC2 जीपीयू दिया गया हैं।
- स्टोरेज: इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4x RAM + 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। जिसमे 6GB तक डायनामिक रैम सपोर्ट भी मिलता हैं।
- बैटरी: Realme C67 5G में 5,000mAh बैटरी और खास 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद हैं।
- कनेक्टिविटी: इसमें डुअल सिम 5जी, 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी दिया गया हैं।
- कैमरा: Realme C67 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता हैं। साथ ही इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया हैं। हीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता हैं।
- ओएस: इसमें नया और सस्ता फोन एंड्रॉइड 13 आधारित Realme UI 4.0 दिया हैं। जिसमे कंपनी इस पर दो साल के एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड भी देने वाली हैं।