Yamaha लेकर आया हैं, नई बाइक महज 5000 रुपये में ला सकते हैं घर ! 15 दिसंबर तक होगी लॉन्च।

Yamaha MT-03

Yamaha MT-03 and Yamaha YZF-R3 Unofficial bookings begun: Yamaha बाइक स्पीड और लुक्स के लिए जानी जाती हैं। जिस वजह से युवा लोगों को Yamaha बाइक बहुत पसंद आती हैं। 15 दिसंबर को यामाहा (Yamaha) अपनी दो नई मोटरसाइकिल, Yamaha MT-03 और Yamaha YZF-R3, लॉन्च करने वाला है। बता दें, बाइक वाले इंडिया का कहना है कि, कुछ डीलरशिप ने इन बाइक्स को 5000 से 20,000 रुपये में अनऑफिशियल बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है। साथ ही दोनों हाई स्पीड बाइक्स में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील के साथ आती हैं। Yamaha Bike को अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में दिखाया जाएगा।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

मिलता हैं 321 cc का हाई पावर इंजन

हाल ही में कंपनी (Yamaha) ने , अपनी इन बाइक्स का पावरट्रेन और मूल्य का अभी तक खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, Yamaha MT-03 का मूल्य बाजार में 3.50 लाख से 4 लाख रुपये तक हो सकता है। बता दें, इस Yamaha MT-03 मोटरसाइकिल में 321 सीसी हाई पावर इंजन मौजूद होगा। साथ ही इसमें 780 mm की सीट हाइट के साथ मिलेगी। Yamaha MT-03 मे लॉन्ग रूट के लिए बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जायेगा, जो जल्दी से गर्म नहीं होगा। साथ ही, बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर साइज के साथ मिलेगी। Yamaha MT-03 में स्प्लिट सीट और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एलईडी लाइट दिया गया है। बाइक में 14 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है, इसलिए आपको बार-बार पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप नहीं जाना पड़ेगा। Yamaha MT-03 बाइक KTM 390 Duke और Benelli TNT 300 जैसी बाइक को टक्कर देती हैं।