Realme Narzo 60x: रियलमी ने अपने 11 सीरीज पेश करने के बाद Realme Narzo 60x भारत में लॉन्च कर दिया है साथ ही में Realme बड्स T300 लांच कर दिया है । अब यह स्मार्टफोन Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G में शामिल हो गया है ! जिसको इस साल की शुरुआत में जुलाई में लांच किया गया था ! इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से ख़रीदा जा सकता है ।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleRealme Narzo 60x का स्पेसिफिकेशन
इस नए Realme Narzo 60x में 6.72-इंच फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले मिलता है ! डुअल नैनो सिम समर्थित स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित Realme UI 4.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलाता है ! यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC द्वारा चलता है जो 6+6 जीबी रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। जिसे 12GB तक बढ़ाया जा सकता है !
Realme Narzo 60x का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Narzo 60x में 50 MP प्राइमरी शूटर और 2 MP डेप्थ सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। वही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में सेंटर पंच-होल कटआउट के साथ 8 एमपी का कैमरा (Realme Narzo 60x camera) मिलता है।
Realme Narzo 60x की बैटरी
Realme Narzo 60x स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी (Realme Narzo 60x battery) मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है । यह 5जी, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। 190 ग्राम वजनी इस हैंडसेट की मोटाई 7.89mm है।
भारत में Realme Narzo 60x की कीमत
Narzo 60x दो कलर ऑप्शन ग्रीन और ब्लैक के साथ उपलब्ध है। इसके कींमत (Realme Narzo 60x price) की बात करें तो स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ बेस ट्रिम के लिए 12,999 रुपये है ! वही 6 जीबी रैम के साथ टॉप-एंड ट्रिम के लिए 14,499 रुपये की कीमत रखी गयी है । इसके बिक्री 12 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी फ़ोन पर 1,000 रुपये कैशबैक इंट्रोडक्टरी ऑफर दे रही है ।
Realme Buds T300 स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने Realme बड्स T300 भी लांच कर दिया है TWS में 30dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ एक बड़ा 2.4 मिमी गतिशील बास ड्राइवरशामिल है । इसके अलावा इसमें 360-डिग्री स्थानिक ऑडियो सुविधा भी मिलती है। बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए इसमें 4-माइक कॉल नॉइज कैंसलेशन फीचर भी शामिल है। इसमें 480mAh की बैटरी है जो 40 घंटे तक चल सकती है । TWS 2,299 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।