IRCTC Ticket Book: ट्रेन की टिकट पाने के लिए कई लोगो को लम्बी लाइन में खड़ा होकर इंतज़ार करना पड़ता है ! या फिर यात्री लगभग 2-3 महीना पहले ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। इसके बावजूद भी रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है । क्या आपको भी इस तरह की समस्या हुई है ? अब आपको कही जाने की जरुरत नहीं है आप ऑनलाइन घर बैठे ये पता कर सकते हैं कि ट्रेन में खाली सीट है या नहीं। इतना ही नहीं ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकते हैं। आज हम आपको बताएँगे टिकट घर रहकर कैसे बुक (IRCTC Ticket Book) कर सकते है !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleIRCTC वेबसाइट से खाली सीट है या नहीं कैसे चेक करें ?
- अगर आपको खाली सीट चेक करना है तो आप सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर ऊपर की तरफ बुक टिकिट बटन का ऑप्शन होगा उसे क्लीक करे |
- यहां आपको Charts/Vacancy ऑप्शन देखने को मिलेंगे, इस पर क्लिक कर दें
- फिर एक नया टैब खुलने पर Reservation Chart चेक करें।
- इसके बाद आपको ट्रेन का नाम और ट्रेन नंबर डालकर ओके बटन पर क्लिक करे.
- तब आपके सामने खाली सीट की पूरी लिस्ट आ जाएगी |
यह भी देखें: आप भी Loan के चक्कर में फंस गए हैं तो अपनाये ये तरकीब आ सकती है ! जल्द मिलेगी राहत
आप अपने स्मार्टफोन से ही अनारक्षित टिकट घर बैठे बुक कर सकते हैं आपको रेलवे की अनारक्षित टिकट को बुक करने के लिए यूपीएस ऐप (UTS App) का इस्तेमाल करना होगा |
यात्री रिजर्वेशन करने के लिए जैसे IRCTC का यूज़ करते हैं वैसे ही आपको अनारक्षित सीट टिकट बुक (irctc ticket book online) करने के लिए रेलवे की यूटीएस यानी अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम ऐप की मदद से बुक कर सकते हैं । इसके अलावा आपक इस ऐप के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते हैं।
आप इस ऐप (IRCTC Ticket Book App) के जरिए आसानीसे अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। यह एप एपल के ऐप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
यह भी देखें : सरकार ने ई-श्रम कार्डधारकों के खाते में सरकार ने ट्रांसफर किए 1000 रुपये, देखें पूरी लिस्ट
ऐसे बुक करें टिकट
- सबसे पहले आप इस ऐप को इंस्टॉल करें ।
- इसके बाद आप अपनी जानकारी दर्ज करें और यूटीएस मोबाइल ऐप में रजिस्टर कर लें।
- फिर अपने वॉलेट को क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए रिचार्ज कर लें।
- इसके बाद आपको टिकट को बुक करने से पहले पेपर या पेपर लेस ऑप्शन का चयन करें |।
- फिर आपको जानकारी दर्ज करनी होगी कि आप किस रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर रहे हैं या फिर आप कहां जा रहे हैं ।
- फिर आपको “गेट फेयर” का एक ऑप्शन दिखाई देगा , उसे क्लिक करें इसके बाद पेमेंट करें |
- इसके बाद आपको आपके अप में टिकट दिख जाएगा।