Robot ने ली इंसान की जान ! 40 साल के व्यक्ति को मसलकर उतारा मौत के घाट

robot

Robot:कई फिल्मों में ऐसा दिखाया गया है कि वैज्ञानिक आविष्कार नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं ! जिसमे इंसान द्वारा बनाई गई मशीन इंसानियत पर ही हावी होती है। जब इस तरह की कल्पना हकीकत में बदल जाती है तो टेक्नोलॉजी की तरक्की पर सवाल उठना शुरू हो जाते हैं ! ऐसे ही एक घटना सामने आई है, जिसमें मानवता की हित में बनाई गई एक तकनीक ने एक इंसान की जान ले ली है ! बता दे यह भयानक हादसा साउथ कोरिया में हुआ है, जहां पर एक रोबोट ने एक एक इंसान को मौत के घाट उतार दिया !

Robot ने जीवित इंसान को मार डाला

साउथ कोरिया न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक एक रोबोट ने एक व्यक्ति की जान ले ली है ! हालांकि इसके बावजूद इस इस घटना को एक हादसा घोषित कर दिया गया है जिसमें न्यूज़ के मुताबिक जिसमें मौत की वजह गलती बताई गई है ! समाचार के मुताबिक रोबोट के हाथ में कुछ गड़बड़ी होने के कारण रोबोट , डिब्बे और इंसान में फर्क नहीं समझ पाया ! साउथ कोरिया की इस घटना ने दुनिया भर को हैरान कर दिया है !

रोबोट ने डिब्बा समजकर कुचल दिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त कर्मचारी रोबोट के सांसद ऑपरेशन को चेक कर रहा था ! जिसके दौरान उसे रोबोट ने कर्मचारियों को डिब्‍बा समझ लिया ! इसके बाद ऑब्जेक्टिव चेंज करती ही रोबोटिक आर्म ने उसे शख्स को अपनी मशीनरी ताकत से जकड़ कर उसे ज़ोर से उछल कर फेंक दिया ! रोबोट ने उस व्यक्ति को जोर से पकड़ने के बाद उसे ऑटोमेटिक पैनल की ओर फेक दिया ! जिसके चलते कर्मचारी का चेहरा और छाती बुरी तरह से कुचल गई !

ये भी देखें: Manoj Bajpayee की खराब अंग्रेजी से उड़ता था मजाक , Killer Soup की रिलीज से पहले खोले राज !

रोबोट के सेंसर में पहले भी आ चुकी थी खराबी

हालांकि इंसानी शरीर में वजन और दबाव सहने की क्षमता होती है ! लेकिन यह क्षमता रोबोट मशीन के सामने कुछ काम नहीं आती ! जिसके चलते उस रोबोट ने अपनी मशीन शक्ति से उस आदमी को बुरी तरह कुचल डाला ! घटना के तुरंत बाद ही उस व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया ! लेकिन वहां जाने के बाद में उस व्यक्ति को मृत करार दिया गया ! मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस रोबोट के सेंसर में इसके पहले भी खराबी आ चुकी थी ! जिसके चलते उसको टेस्ट किया जा रहा था ! बता दे यह दुर्घटना रोबोटिक आर्म की टेस्टिंग के दौरान हुई थी !

दुनिया सोचने के लिए मजबूर

दक्षिण कोरिया में हुए इस हादसे में पूरी दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया की, क्या जरूरत से ज्यादा विज्ञान और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ? क्या अगर मशीन और टेक्नोलॉजी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई तो उसे उसे संभाल जा सकता है ? साउथ कोरिया में होने वाले इस घटना का जिम्मेदार किसको ठहराया जा सकता है क्या तकनीकी खराबी बोलकर किसी भी इंसान की जिंदगी के साथ समझौता हो सकता है ?