1 सितंबर को आ रही है नई रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्या होंगे फीचर्स और कीमंत यहाँ देखें:Royal Enfield Bullet 350

royal enfield bullet 350

Royal Enfield Bullet 350: बहुत पसंदीदा रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी न्यू जेनेरेशन मोटरसाइकिल Royal Enfield Bullet 350 को 1 सितंबर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है ! Royal Enfield की ये नई बाइक इसकी Hunter 350 और Classic 350 के बीच का मॉडल होगी . भारत में रॉयल एनफील्ड के लाइन-अप में हंटर 350 सबसे बजट-फ्रेंडली मोटरसाइकिल है ! इसमें क्लासिक की तरह आरामदायक इंजन रिस्पॉन्स और इग्निशन टाइमिंग मौजूद होगी !

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

royal enfield bullet 350

Royal Enfield Bullet 350 की कींमत और स्पेसिफिकेशन

नयी Royal Enfield Bullet 350 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है ! Royal Enfield Bullet 350 में जे-सीरीज़ इंजन होगा जो कि पिछले साल लांच किया गया था ! उम्मीद की जा रही है की इस Royal Enfield Bullet 350 मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट बेस, मिड और टॉप में पेश किया जायेगा !

यह भी देखें: होंडा लेकर आ रही नई धांसू बाइक ट्रांसलैप 750, जानिए फीचर्स

इसमें वही सिंगल-पीस रिब्ड सीट होगी और माचो राइडिंग स्टांस देने के लिए हैंडलबार थोड़ा नीचे और करीब होने की उम्मीद है।

रिफ्रेश्ड Royal Enfield 350cc में मौजूद लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर देता है, जो 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पैदा करता है. जिसको बुलेट 350 को नए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.