Audi-BMW से महंगी हैं Skoda Superb, 9 एयरबैग्स के साथ हुई लॉन्च

skoda superb

Skoda Superb : एक साल के बाद स्कोडा ने भारत में अपनी लग्जरी सेडान कार सुपर्ब को फिर से लॉन्च किया है। बता दें, इसे एकमात्र वेरिएंट में उतारा गया है। उसकी एक्स-शो रूम 54 लाख रुपये की है। साथ ही कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे स्कोडा डीलरशिप, या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

कार पूरी तरह से भारत में आयात की जाएगी, इसलिए इसकी कीमत अधिक है। यानी इसे भारत में CBU के रूप में बेच जाएगा। बता दें, स्कोडा ने सुपर्ब को पिछले वर्ष अप्रैल में बंद कर दिया था। नई सुपर्ब का सीधा प्रतिद्वंद्वी, पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन वाले टोयोटा कैमरी सेडान से होगा। साथ ही इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 46.17 लाख रुपये है।

Skoda Superb 2024 के इंटीरियर और फीचर्स

skoda superb

नई स्कोडा सुपर्ब का डिजाइन प्रीमियम है, लेकिन ये कार बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं करती। बात दें, इसमें फुली LED हेडलैंप और LED टेल लाइट्स,18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मौजूद हैं। लेकिन सुपर्ब में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं।

इसमें पर्याप्त स्पेस है और यही इस कार का सबसे अच्छी खासियत हैं। इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद हैं। इसमें सुरक्षा के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और नौ एयरबैग्स भी हैं।

इंजन और पावर

नई स्कोडा सुपर्ब का 2.0 TSI (BS6) 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन हैं। जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क प्रदान करता हैं। साथ ही इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। इसका इंजन बहुत ही शक्तिशाली है। यही कारण है कि, स्कोडा इंजन परफॉरमेंस के मामले में निराश होने की कोई संभावना नहीं है। नवीनतम सुपर्ब के साथ ये इंजन कैसा धमाल करेगा ये देखना रोचक होगा।