आखिर क्या बीमारी हुई थी Suhani Bhatnagar को, माता-पिता ने कहा- एक एक्सीडेंट, टांग में चोट साथ ही…

suhani bhatnagar

Suhani Bhatnagar : हर कोई सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता बनकर लोकप्रिय हुईं “सुहानी भटनागर” की मौत की खबर से दुखी है। साथ ही सुहानी के माता-पिता का रिएक्शन भी आ गया है। मीडिया से बातचीत करते हुए सुहानी के माता-पिता ने कहा कि, उनकी बेटी डर्मेटोमायोसिटिस से पीड़ित थी । यह एक दुर्लभ ऑटोइम्यून रोग है, जिसका एकमात्र उपचार स्टेरॉयड है।

सुहानी की मौत की असली वजह

Suhani Bhatnagar

16 फरवरी को फरीदाबाद के AIMS में सुहानी भटनागर का निधन हुआ। दरअसल, सुहानी को एक दुर्घटना में पैर में चोट लगी थी। इलाज के लिए सुहानी ने दवा लेनी शुरू की, लेकिन उसके शरीर में दवा के दुष्प्रभाव से पानी भर गया। साथ ही शरीर सूजन से भरने लगा। सुहानी के माता-पिता ने पूरी तरह से बताया है कि, उनकी बेटी के साथ आखिर क्या हुआ था। मीडिया से बातचीत करते हुए सुहानी के पिता ने बताया कि, उनकी बेटी के एक हाथ में दो महीने पहले सूजन आने लगी थी। पहले परिवार वालों को लगता था कि, यह सामान्य हैं। लेकिन बाद में उसका दूसरा हाथ सूज गया और फिर पूरा शरीर सूज गया।

बीमारी का नहीं चल सका पता

रिपोर्ट के अनुसार सुहानी के पिता ने कहा कि, मैं सुहानी को डॉक्टर के पास ले गए लेकिन बीमारी का पता नहीं लगा सका। उन्हें बताया गया कि, सुहानी को एम्स में करीब ग्यारह दिन पहले भर्ती कराया गया था। जहां जांच में पता चला कि, उसे डर्मेटोमायोसिटिस, एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है। बता दें, स्टेरॉयड ही इस बीमारी का एकमात्र इलाज है। सुहानी के पिता ने बताया कि, स्टेरॉयड लेने के बाद उसकी प्रतिरक्षा बहुत कमजोर हो गई थी।

इम्यूनिटी हो गई थी वीक

डॉक्टर ने सुहानी के पिता को बताया कि, उसकी बीमारी ठीक होने में काफी समय लगेगा। लेकिन सुहानी की इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण उसे अस्पताल में भी इंफेक्शन हो गया। उनकी बेटी को सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी क्योंकि उसके फेफड़े कमजोर हो गए और उनमें तरल जमने लगा। साथ ही उन्होंने बताया 16 फरवरी की शाम सुहानी अस्पताल में मौत हो गई ।