Suhas Gopinath Story: आप कोई भी काम किसी भी उम्र में कर कर सकते है यही मिसाल Suhas Gopinat ने पेश की है ! 14 वर्ष की खेलने कूदने वाली उम्र में अपनी काबिलियत के दम पर Suhas Gopinath कंपनी की स्थापना कर दी ! सुहास दुनिया के सबसे कम उम्र के CEO (Chief Executive Officer) बन गए है. जानकारी के लिए बता दें CEO किसी भी कंपनी का एक जिम्मेदार पद होता है ! इस बच्चे ने दुनिया के सामने साबित कर दिया की अगर आप में दृढ संकल्प के साथ कुछ नया करने की चाहत है तो आप बिना पैसे और बिना डिग्री के अपने सपनो को पूरा सकते है और वही किया Suhas Gopinath ने आइये जानते है Suhas Gopinath ki Success Story के बारे में !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleकौन है सुहास
सुहास का जन्म एक मिडिल क्लास फॅमिली में 4 नवम्बर 1986 को हुआ था | सुहास गोपीनाथ (suhas gopinath personal life) के पिता इंडियन आर्मी में Scientist पद पर कार्यरत थे ! और इनकी माता एक Housewife थी | Suhas Gopinath की स्कूली शिक्षा बैंगलोर के Air force स्कूल से हुई | suhas gopinath biography बचपन से ही उनको कम्प्यूटर में रूचि रही है लेकिन उस समय उनके घर पर कम्प्यूटर नहीं था ! इसलिए उन्होंने अपने घर के पास वाले एक Cyber Café में जाना शुरू कर दिया | जानकरी के मुताबिक उनको उस समय उन्हें Pocket Money सिर्फ हीने सिर्फ 15 रु० मिलते थे ! फिर वह Cafe Owner से बात करके वह कैफे में काम करने लगे |
यह भी देखें: सुकन्या समृद्धि योजना की योग्यता, ब्याज दर और टैक्स
Globals INC से की शुरुआत
अपने खेलने कूदने की 14 साल की उम्र में सुहास गोपीनाथ ने Globals INC नाम से कंपनी रजिस्टर कर ली थी जिसका रजिस्ट्रेशन सुहास ने अमेरिका से करवाया था. क्योंकि भारत में 18 साल से कम व्यक्ति को कंपनी रजिस्टर करने का अधिकार नहीं है ! बता दे सुहास गोपीनाथ Globals INC के संस्थापक हैं।
Suhas Gopinath की प्रारंभिक शिक्षा
Suhas Gopinath की प्रारंभिक शिक्षा बैंगलोर के एयर फोर्स स्कूल से हुई थी सुहास (suhas gopinath story) को बचपन में पशु विज्ञान में लगाव था ! पहली बार जब सुहास ने अपने दोस्तों से सुना तब उनके मन में भी कम्प्यूटर सिखने की इच्छा जाग उठी !
कम्प्यूटर सिखने की थी ललक
सुहास (suhas gopinath story)ने कंप्यूटर के बारे में अपने दोस्तों से सुनने के बाद सुहास के अंदर कंप्यूटर सिखने ललक दिनों दिन बढ़ती गयी ! सुहास के पास कंप्यूटर न होने के कारण वह अपने घर के पास स्थित एक कंप्यूटर साइबर कैफे जाने लगे ! और वह अपने घर ही के पास कम्प्यूटर साइबर कैफे जाने लगे, सुहास अपना ज्यादातर टाइम साइबर कैफे में ही बिताते थे और कम्प्यूटर के बारे में और अधिक जानने लगे । कम्प्यूटर कैफे एक निश्चित टाइम होने के कारण वह बंद हो जाता था । फिर भी उनकी कंप्यूटर के अपनी कम्प्यूटर के प्रति लगाव के लिए उन्होंने कम्प्यूटर कैफे के मालिक को बताया की उन्हें कैफे के बन्द समय में भी रहने दिया जाएं। वह पूरा साइबर कैफे का ध्यान रखेंगे और वह खुद कैफे को चलाएंगे। इसके बदले उन्हें फ्री में Net Surfing करने दिया जाए। ऐसे में साइबर कैफे का मालिक मान गया और इसी तरह सुहास 12 साल की उम्र में कैफे पर काम जोरो शोरो से करने लगे।
वेब डिजाइनिंग से होने लगा प्यार
जब Suhas Gopinath साइबर कैफे में काम करते थे उनका समय उनका लगाव वेब डिजाइनिंग की ओर तेजी से बढ़ने लगा। इसके बाद उन्होंने खुद से वेब डिजाइनिंग सीखना शुरू कर दिया। सिखने के दौरान उन्होंने वेबसाइट बनाना शुरू कर दिया। Suhas Gopinath एक इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्होंने कोई रेफेरेंस नहीं होने के कारण पहली वेबसाइट उन्होंने फ्री में बनाई थी. बाद में दूसरी वेबसाइट बनाने के दौरान उन्हें 100 डॉलर मिले थे ! वह बताते है की यह उनकी पहली पहली कमाई थी। महज 13 साल की उम्र में वे एक फ्रीलांस मार्केट उन्होंने कदम रखा पर और वेब बिल्डर के रूप में ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्टर हो गए | जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स मिलते गए ! उ
Globals INC का पहला टर्न ओवर 1 लाख रुपये
suhas gopinath net worth: Suhas Gopinath बताते है की Globals INC कंपनी का पहले साल का टर्न ओवर करीब 1 लाख रुपये था. जो दूसरे साल बढ़कर 5 लाख रुपये हो गया था | और यही लगातार टर्न ओवर बढ़ने का कारवा लगातर कहते रहा. इसको देखकर उनको लगा की सारी IT कम्पनियां US पर फोकस कर रही हैं | इसी सोच के साथ आगे बढ़ते हुए उन्होंने स्पेन तथा इटली में अपना ऑफिस ओपन कर दिया ! जिसके बाद अब सुहास (suhas gopinath personal life) ने अपनी कम्पनी Globals INC को भारत में रजिस्टर कर लिया है। बता दे suhas gopinath ने अपना ऑफिस उसी साइबर कैफे के बाजू में खोला है जहा से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी !
17 वर्ष की काम उम्र डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम से मिल चुके है सुहास
जब सुहास महज 17 साल के थे उस समय डॉ० कलाम कलाम भारत के राष्ट्रपति थे तब Suhas Gopinath उनसे मिले थे | जानकारी के मुताबिक उनकी डॉ० कलाम के साथ मीटिंग मात्र 15 मिनट के लिए ही थी | लेकिन उनका conversation इतना जबरदस्त था कि उनकी बातचीत लगभग डेढ़ घंटे तक लगातार चलती रही !
10वीं में फेल Suhas Gopinath
Suhas Gopinath बचपन से ही अपने कंपनी के कामों में व्यस्त रहते थे जिसके कारण वह अपने पढाई के लिए समय नहीं निकाल पाए ! जिससे 10वीं. की परीक्षा में गणित में फेल हो गए थे | जिसके बाद सुहास ने 4 महीने तक कंपनी का कोई भी काम नहीं किया था , ऐसा उन्होंने इसीलिए किया क्योंकि सुहास इससे पहले कभी किसी भी परीक्षा में फेल नहीं हुए थे।
Suhas Gopinath ने Engineering बीच में ही छोड़ दी थी
अपने माता-पिता के इच्छा के अनुसार उन्होंने Engineering में एडमिशन तो ले लिया था लेकिन वह उसको पूरा नहीं कर सके | वे बताते है की जब वे 5th Semester में थे तभी उन्हें World Bank की तरफ से एक बोर्ड मीटिंग के लिए आमंत्रित किया गया था Suhas Gopinath उस बोर्ड मीटिंग में वो अकेले ही भारतीय थे | बाद्द में वे World Bank के बोर्ड मेंबर बन गए थे इस तरह उनकी Engineering बीच में ही छूट गयी थी