Tecno Phantom V Flip 5G को भारतीय बाजार में लांच किया गया ! आपकी जानकारी के लिए बता दे यह कंपनी का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसके पहल कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल, टेक्नो फैंटम वी फोल्ड का अनावरण इस साल की शुरुआत में बार्सिलोना में एक इवेंट के दौरान लांच
किया था इसके बाद इसको अप्रैल के बाद भारतीय बाजारों में लॉच किया गया था ! फैंटम वी फ्लिप क्लैमशेल फोल्डेबल जिसके बारे में पहले ही जानकारी दी चुकी है यह अब दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Tecno Phantom V Flip 5G हैंडसेट में एक गोलाकार आकार का बाहरी डिस्प्ले मौजूद है जिसके चारो ओर रियर कैमरा यूनिट मिलती है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleTecno Phantom V Flip 5G की कीमत और उपलब्धता
Tecno Phantom V Flip 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन को आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है ! Tecno Phantom V Flip 5G हैंडसेट केवल 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसकी कींमत 49,999 रुपये है . यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही अन्य देशों में भी लोकनः किया जायेगा ।
Tecno Phantom V Flip 5 के फीचर्स
Tecno Phantom V Flip 5G में 6.9 इंच फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) लचीले AMOLED इनर डिस्प्ले मिलता है. साथ ही यह फैंटम वी फ्लिप 5G 1000nits के ब्राइटनेस लेवल के साथ मिलता है । इसके अलावा इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर वाला गोलाकार AMOLED कवर पैनल समान विशेषताओं के साथ 1.32 इंच का मौजूद है। बता दे इसमें यूजर्स कवर स्क्रीन से मैसेज का जवाब दे पाएंगे ।
Tecno Phantom V Flip 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन क्लैमशेल फोल्डेबल एक मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 SoC पर चलता है जो की आर्म माली-जी77 जीपीयू के साथ जुड़ा हुआ है , इस स्मार्टफोन 8GB LPDDR4X रैम मौजूद है ! इसके अलावा इसके रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है, वही इसमें
256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13.5 के साथ आता है इसके अलावा इसमें दो साल के ओएस अपडेट और तीन साल के सुरक्षा पैच की पेशकश करने का कंपनी द्वारा वादा किया है।
Tecno Phantom V Flip 5G का कैमरा
Tecno Phantom V Flip 5G में रियर कैमरा यूनिट के साथ में इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। इसी के साथ इसमें एक क्वाड फ्लैशलाइट यूनिट भी मिलता है। फ्रंट कैमरा इसके मेन डिस्प्ले के ऊपर छेद-पंच स्लॉट में मिलता है और इसके अलावा इसमें 32-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है।
अगर हम इसकी क Tecno Phantom V Flip 5G में एला जीपीटी 3.0 का भी सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मौजूद है। फोल्डेबल स्मार्टफोन खुलने पर इस हैंडसेट का माप 171.72 मिमी x 74.05 मिमी x 6.95 मिमी है। जिसको मोड़ने के बाद इसका आकार 88.77 मिमी x 74.05 मिमी x 14.95 मिमी हो जाता है।